corona virus in india: विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 562 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 10 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की।और लोगों से घरों से ना निकलने की अपील की। इसी कड़ी में लोग बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उनपर तंज कसा है।

संबित पात्रा ने ट्वीट किया है, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ-चाहे जो हो जाए घर से बाहर नहीं निकलना है।इस पर गौरव वल्लभ ने ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, संबित भैया, टीवी पर कॉमेडी करते-करते क्या आप यह भी भूल गये हैं कि आप पेशे से एक डॉक्टर भी हैं !


पात्रा और वल्लभ के इस ट्वीट पर लोगों ने संबित पात्रा को भी ट्रोल किया है और गौरव वल्लभ के भी मजे लिए हैं।@TrueInd26978997ने लिखा है@GouravVallabh
जी ये सवाल पूछिये मोदी जी से आज से ठीक 30 दिन पहले 24 फरवरी को मोदी जी एक लाख लोग इकट्ठे कर इवेंट कर रहे थे अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में और आज 24 मार्च को देश भर में पेनिक होगया।क्या ये महामारी केवल एक माह में ही फैली? बस मुझे इस बात का जवाब चाहिए मोदी जी से?@Kamlesh150762 ने लिखा है, @GouravVallabh गौरव भयिया पप्पुआ की तरह बकलोली करते करते आप यह भी भूल गये कि आप एक प्रोफेसर भी हैं ?

Coronavirus in India LIVE Updates

बता दें कि राजस्थान में बुधवार (25 मार्च, 2020) को कोरोना वायरस के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें दो लोग भीलवाड़ा मेडिकल स्टाफ के सदस्य हैं। प्रदेश में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमण का आंकड़ा 36 हो गया है। महाराष्ट्र में भी पांच नए मामलों के साथ आंकड़ा 112 जा पहुंचा है। गुजरात मे तीन मामलों की पुष्टि हुई है और प्रदेश में कुल 38 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।