Corona Virus in India:  देशभर में कोरोना वायरस के मामला लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,684 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस का समुदाय स्तर पर प्रसार रोकने के लिये हम जिला, राज्य स्तर पर सामुदायिक निगरानी व्यवस्था लागू कर रहे हैं।

कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में भी सुधार आ रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की रिकवरी रेट 20.57 प्रतिशत है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं। इस अलावा पिछले 14 दिन में 80 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Corona Virus in India Live Updates

इस दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हमने विश्लेषण किया है और पाया कि लॉकडाउन काफी असरदार रहा है।लॉकडाउन के चलते कोरोना के दोगुना मामले होने से रोकने में मदद मिली है। लॉकडाउन की निर्णय समय पर लिया गया  जिसके चलते भारत में अभी 23000 मामले ही हैं। अगर यह फैसला नहीं लिया गया होता तो शायद संक्रमितों की संख्या 73000 होती।

उन्होंंने कहा कि लॉकडाउन का असर मई के पहले दूसरे हफ्ते में भी दिखेगा और कोरोना संक्रमण से लड़ने  में मदद मिलेगी।29 मार्च को दोगुने होने की रफ्तार 5 दिन हो गई। इसके बाद 6 अप्रैल तक देश में 10 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं।

जानिए उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कैसे हैं हालात

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?