उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिहार के लिए निकला एक परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होने की वजह परिवार का एक 11 वर्षीय सदस्य है जो महज 11 वर्षीय बालक है। दरअसल, वाराणसी से बिहार के अररिया जिले का रहने वाला यह परिवार कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच रिक्शे पर ही अपने घर की ओर निकल पड़ा है।
11 साल का बच्चा रिक्शे पर अपने मां-बाप को बिठाए रिक्शा खींचे चले जा रहा है ताकि ये लोग अपने घर पहुंच सके। वीडियो शेयर करने के साथ बताया गया है कि जब बच्चे के पिता थक जाते हैं तो बच्चा अपने पैरों से रिक्शे की कमान संभाल लेता है। बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग बच्चे को ‘आज का श्रवण कुमार’ बता रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा ने भी यह वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में एक शख्स बच्चे से पूछ रहा है कि वह कहां से आ रहा है। इस पर बच्चा जवाब देता है कि वह बनारस से आ रहा है। बच्चा बताता है कि वह अररिया जा रहा है। बच्चा बताता है कि बनारस में करने के लिए कुछ था नहीं तो परिवार समेत वह अपने घर जा रहा है। वीडियो में वह शख्स उस बच्चे को 500 रुपये देता है।
आज का श्रवण कुमार #तवारे_आलम जिसकी उम्र 11 बर्ष है। बनारस से अपने माँ बाप के साथ रिक्शे से ही अररिया बिहार के लिए निकला है।
पिता जी जब थक जाते हैं। तो खुद रिक्शा चलाता है। @umashankarsingh @vinodkapri @PJkanojia @jyotiyadaav @DeepikaSRajawat pic.twitter.com/HWyUEOLGps
— Ramlakhan Yadav (@RamlakhanSp) May 14, 2020
बता दें कि पहले ही देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है पीएम मोदी पहले ही इशारा कर चुके हैं कि लॉकडाउन आगे बढ़ सकता है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हजार को पार कर चुकी है। ऐसे में देश में लॉकडाउन बढ़ने के प्रबल आसार हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।