महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 1881 नए मामले सामने आए। राज्य में एक ही दिन में कोविड के नए मामलों में 81 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। 18 फरवरी 2022 के बाद मंगलवार (7 जून) को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि B.A.5 का भी एक केस रिपोर्ट हुआ है।
राज्य में सामने आए 1881 मामलों में से मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1242 नए मामले रिपोर्ट हुए जो कि सोमवार की तुलना में दोगुने हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई। आधिकारिक डाटा के मुताबिक बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे से ‘व्होल जीनोमिक सीक्वेंसिंग’ की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पुणे की एक 31 वर्षीय महिला को B.A.5 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया।
सोमवार को महाराष्ट्र में कुल 1036 केस सामने आए थे, वहीं मुंबई में 676 मामले सामने आए थे। फिलहाल, महाराष्ट्र में कोविड -19 मामलों की संख्या अब 78,96,114 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,47,866 है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, सही तरह से मास्क पहनें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।
वहीं, दिल्ली में मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 450 नए मामले दर्ज किए गए और महामारी से एक मरीज की मौत हुई। फिलहाल पॉज़िटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए थे और दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
देश में 3714 मामले: आंकड़ों की अगर बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटों में 3,714 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 976 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 708 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4 करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 194.41 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। मंगलवार शाम सात बजे तक 12 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग के 3.46 करोड़ बच्चों और 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 5.96 करोड़ किशोरों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।