भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमीर से लेकर गरीब तक इस समस्या से परेशान हैं। इधर बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ अमीर अपने ‘प्राइवेट जेट’ से विदेश चले गए हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर ऐसे लोगों पर हमला बोला है उन्होंने बिजनेस टूडे की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि धनवान भारतीय प्राइवेट जेट से संक्रमण की रफ्तार से बाहर चले गए।

ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार दिल्ली के एक प्राइवेट जेट फर्म क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने बताया कि सिर्फ अल्ट्रा-रिच लोग इस श्रेणी में नहीं हैं, बल्कि जो लोग भी प्राइवेट जेट का पैसा दे सकते हैं वो टिकट बुक कर रहे हैं देश से बाहर जाने के लिए। अमीर भारतीयों के विदेश का रुख करने को लेकर कई देशों की तरफ से तरह-तरह की रोक लगानी शुरु कर दी है। ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग जैसे देशों ने दर्जनों ने भारत से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है।

भारत से कई लोग मालदीव भी जा रहे हैं। इसे देखते हुए मालदीव सरकार ने मंगलवार को भारतीय लोगों के पूरे देश में घूमने पर रोक लगा दी। अब मालदीव जाने वाले भारतीय अभी कुछ रिजॉर्ट को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं।

मांग बढ़ता हुआ देखकर प्राइवेट जेट ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली से दुबई की एक तरफ की टिकट करीब 15 लाख रुपये की कर दी गयी है। इसमें ग्राउंड हैंडलिंग और अन्य शुल्क शामिल है। प्राइवेट जेट विदेश से खाली आने की रिटर्न जर्नी का शुल्क भी वसूलते हैं।

बताते चलें कि भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में ही कोविड ने 3286 लोगों की जान ले ली। अब भी नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की शुरुआत से पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में ही 3 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया हो। लगातार सातवें दिन तीन लाख से ज्यादा 3,62,770 नए केस रिपोर्ट हुए।