महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास 16 प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। इस हादसे के बाद भी मजदूर रेलवे पटरियों के रास्ते अपने घर की तरफ जा रहे हैं। औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए इन गरीब मजदूरों को घर जाने के लिए जीते जी तो ट्रेन नहीं मिली। लेकिन मरने के बाद उनकी लाश उठाने और शवों के टुकड़े की छानबीन के लिए मेडिकल टीम एक विशेष ट्रेन में आई और उनकी लाशों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके घर भेजा जा रहा है।

हादसे में मारे गए सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इन मजदूरों के शवों को स्पेशल ट्रेन से जबलपुर लाया जाएगा और यहां से शव उनके गृह जिले भेजे जाएंगे। दिल दहला देने वाले इस हादसा के बाद भी हजारों प्रवासी मजदूर अब भी रेलवे की पटरियों के रास्ते अपने घर जा रहे हैं। लॉकडाउन के ऐलान होने के बाद से ये मजदूर लाखों की संख्या में अपने घर की तरफ पैदल ही चल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते इनके पास कोई रोजगार नहीं है। जिसके चलते खाने-पीने के लिए पैसे नहीं है। ऐसी स्थिति में वे पैदल ही अपने गांवों की ओर चल रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है और वहां पुलिस तैनात है। ऐसे में पुलिस के डर से अब प्रवासी मजदूर नए-नए रास्ते खोज रहे हैं और वो रेलवे पटरियों के रास्ते राज्यों की सीमाएं लांघ रहे हैं।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

हालांकि सरकार ने इन मजदूरों को उनके घर पहुंचने के लिए उनके लिए ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ नाम से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन इसके बाद भी मज़दूर अभी भी सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन में से कई के पास ट्रेन से जाने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट नहीं हैं। कई मामलों में उन्हें ले जाने वाली ट्रेनों को गृह राज्य ने अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में इन मजबूर मजदूरों पैदल यात्रा करनी पड़ रही है।

बता दें लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 95 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 3320 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना से मौतों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच गई है। इस वायरस के संक्रामण से अबतक 1981 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं संक्रमण के मामले भी 59,662 पर पहुंच गए हैं। हालांकि, इस बीच एक दिन में करीब 1100 लोगों के ठीक होने से कुल संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 17,847 पहुंच गई है।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।