Corona Cases In India: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। एक ही दिन में एक हजार से अधिक केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए रणनीति बनाई जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नई गाइडलाइन भी बना सकती है। इसमें कुछ सख्त नियमों को भी लागू किया जा सकता है। बता दें कि सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1070 मामले सामने आए। वहीं 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई।
चार महीने बाद आए सबसे अधिक मामले
पिछले साल 6 नवंबर को कोरोना के एक हजार से अधिक मामले सामने आए थे। करीब चार महीने बाद रविवार को नए मामलों की संख्या एक हजार से पार चली गई। इसे लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। एच3एन2 के मामलों ने चिंता और बढ़ा दी है। दिल्ली से लेकर मुंबई और केरल, महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। अब इसे लेकर केंद्र सरकार सख्त कदम उठा सकती है।