देश में कोरोना (Covid-19) के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को देश में कोविड के 2,380 नए मामले दर्ज किए। वहीं एक्टिव मामले 30,041 से घटकर 27,212 हो गए। पूरे सप्ताह के दौरान आंकड़े तुलनात्मक रूप से कम रहे। शुक्रवार को भारत में 3,611 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए। मंगलवार और बुधवार को देश में क्रमश: 3,325 और 3,720 नए मामले सामने आए थे।
इस बीच सोमवार को देश में कोरोना के 4,282 मामले सामने आये थे। वहीं कोरोना की डेली Positivity Rate वर्तमान में 1.71 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक Positivity Rate 2.38 प्रतिशत है। देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में 5,188 कोविड रोगी बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,10,738 हो गई है। भारत में सक्रिय केस वर्तमान में 27,212 है। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15 और लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना के कारण अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल (Global health Emergency) नहीं है। WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस ने कोविड-19 और वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
WHO चीफ टेड्रोस ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “पिछले एक साल से अधिक समय से महामारी नीचे की ओर है। इस प्रवृत्ति ने अधिकांश देशों को जीवन में लौटने की अनुमति दी है जैसा कि हम इसे कोविड -19 से पहले जानते थे। आपातकालीन समिति ने 15वीं बार मुलाकात की और मुझसे सिफारिश की कि मैं अंतरराष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को समाप्त करने की घोषणा करूं। मैंने वह सलाह मान ली है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 के टीकों की 220,66,79,296 खुराक लगाई जा चुकी हैं। WHO ने जनवरी 2020 में कोरोना वायरस की महामारी को इंटरनेशनल ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था। तब से लेकर अब तक यह इंफेक्शन 765 मिलियन (76 करोड़ से अधिक) लोगों को अपना शिकार बना चुका है।