बिहार में कोरोना का कहर जारी है। अररिया के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजुला देवी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। पत्नी की मौत से नाराज विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसी ने मेरी सुध नहीं ली।
खबरों के अनुसार विधायक की पत्नी की मौत वेंटिलेटर के अभाव में हो गयी।विधायक ने सवाल उठाया कि ऐसा उनके साथ क्यों हुआ? सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से मिले 6 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे थे।उन्होंने व्यथा सुनाते हुए कहा कि कैसे उनकी पत्नी को अररिया सदर अस्पताल में इलाज नहीं मिला और उन्हें फारबिसगंज रेफर कर दिया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी की जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
मुख्यमंत्री से की शिकायत: जदयू विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि अगर वेंटिलेटर चालू होता तो उनकी पत्नी की जान बच जाती। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि आगे से किसी को दिक्कत न हो।
जदयू विधायक की पत्नी की मौत को लेकर विपक्षी दलों ने भी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कहा कि भाजपाई नीतीश कुमार को इस पर बोलना चाहिए कि नहीं बोलना चाहिए? इसका दोषी भी आज से 30 बरस पूर्व के आपके द्वारा दुष्प्रचारित कथित जंगलराज को बता दीजिए। आपने तो पहले के सभी पीएचसी बंद करा दिए। शर्म करो।
देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में बताया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किये गये आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई।

