एक एटीएस कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में बीते 31 अक्टूबर को आजीवन कारावास की सजा पाए सिमी आतंकी अबू फैजल उर्फ डॉक्टर ने कोर्ट से लिखित में कहा था कि जब उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली है तो ट्रायल में वक्त बर्बाद नहीं किया जाए। अपने लिखित जवाब में अबू फजल ने हत्या करने की वजह भी बताई थी। उसने लिखा था, ”मैंने सीताराम यादव को इसलिए मारा था, क्योंकि पुलिस रिमांड के दौरान वह मुसलमानों से वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगवाता है। उसने हमारे मजहब और विश्वास का अपमान किया।”
मध्य प्रदेश के खांडवा में बकरीद के दिन सीताराम यादव की 28 नवंबर 2009 को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। कॉन्स्टेबल को मारने का प्लान फैजल और चार अन्य सिमी आतंकियों ने उसी साल अगस्त में तैयार किया था। यादव कथित तौर पर अपने मुखबिरों के जरिए सिमी के सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। गुजरात, एमपी और दूसरे राज्यों में 20 से ज्यादा मामलों में वांछित फैजल पर धमाके करने, डकैती, बाबरी मस्जिद ट्रायल से जुड़े जजों और वकीलों पर हमले की योजना बनाने के आरोप हैं। फैजल को 27 जून 2011 को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था। खांडवा की अदालत में इस मामले का ट्रायल 29 दिसंबर 2011 से शुरू हुआ। हालांकि, वो 2013 में पांच अन्य सिमी आतंकियों के साथ खांडवा जेल से भागने में कामयाब रहा। बाद में वो दो महीने बाद पकड़ा गया। अभियोजन पक्ष ने कहा था कि फैजल पुलिसवालों के बीच डर फैलाने के अलावा सांप्रदायिक तनाव भी फैलाना चाहता था, जिसकी वजह से उसने हत्या के लिए ईद का दिन चुना। कोर्ट ने उसे मौत की सजा देने के बजाए मरते दम तक कैद की सजा सुनाई।
कोर्ट के 90 पेज के आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि फैजल का ट्रायल खांडवा से भोपाल क्यों शिफ्ट किया गया। यह भी बताया गया है कि किस तरह वीडियो ट्रायल के दौरान फैजल ने जज का अपमान किया। उसने कैमरे पर थूकते हुए जज को धमकी दी, ”अपनी औकात में रह।” एक बार कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान फैजल और उसके साथियों ने तालिबान, इस्लाम और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए। भोपाल कोर्ट परिसर में उन्होंने एलान किया, ”हम फलस्तीन से लेकर अफगानिस्तान तक राज करेंगे। अल्लाह ने हमें इस काम के लिए भेजा है। नरेंद्र मोदी का नंबर इसके बाद आएगा।” इसके बाद से ही कोर्ट ने वीडियो ट्रायल के आदेश दिए थे।
Read also:
इंडियन ऑयल का मैनेजर निकला ISIS का एजेंट, जयपुर में हुआ गिरफ्तार, राजस्थान में फैला रहा था नेटवर्क
बाबा वंगा की भविष्यवाणीः 2016 में पूरे विश्व में होगा ”ग्रेट मुस्लिम वार”
जाकिर नाइक से भी प्रभावित था ISIS एजेंट सिराजुद्दीन, हिंदू धर्म और इस्लाम की तुलना भी करता था