किसान दिवस पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है। पार्टी ने अपने मुबंई कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘अगली बार जब भी आप भोजन करें, किसानों को याद करें जिन्होंने उस अन्न को पैदा किया है। कृतज्ञ बनें!’ पार्टी ने इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और देवेंद्र फडणवीस की भोजन करते हुए फोटो ट्वीट की है। पार्टी ने इस मौके पर किसान हमारा अभिमान हैशटैग भी चलाया।
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच कोई बात बनती नजर नहीं आ रही है। हालांकि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समिति बना समाधान करने के बात कही है लेकिन दोनों पक्ष अपनी बातों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
केंद्र सरकार कहती है कि जहां नए कृषि कानून से किसानों की आय दोगुनी होगी और वे अपनी फसल को देश में कही भी बेच सकेंगे। यही नहीं नए कानून से किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत भी मिलेगी। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार नए कानून से बची खुची एमएसपी को भी किसानों के हिस्से में नहीं आने देना चाहती है। किसानों को डर है कि नए कानून से अनाज मंडियों को गहरा नुकसान होगा। कॉरपोरेट की खेती में एंट्री खेती को चौपट कर देगी।
Next time you eat, remember the farmer who produces that food.
Be grateful!#किसान_हमारा_अभिमान pic.twitter.com/PPdj9L2XM7
— Mumbai Congress (@INCMumbai) December 23, 2020
हालांकि इस कानून से प्राइवेट प्लेयर्स के लिए कृषि का दरवाजा तो खुलता है क्योंकि इसमें कॉन्ट्रैक्ट खेती और भंडारण जैसे प्रावधान हैं। बता दें कि किसान जिस एमएसपी को गारंटी के तौर पर कानूनी शक्ल में मांग रहे हैं वह बमुश्किल देश में कुछ ही किसानों को ही मिलती है। देश में अधिकतर किसान अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं।
हालांकि किसानों और सरकार के बीच बातचीत की उम्मीद दिख रही है लेकिन किसानों का आरोप है कि सरकार के मन में खोट है। आज किसान दिवस पर ट्वीट करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसानों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील बने हुए हैं। उम्मीद है कि किसान नए कानूनों में अपनी भलाई खोज लेंगे और आंदोलन को खत्म कर देंगे।

