देश के 75वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई घोषणाएं की। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कहा कि सरकार के पास देश को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। अब तो जुमले भी पुराने छोड़ने पड़ रहे हैं। पार्टी नेता राहुल गांधी ने लोगों से सवाल किया कि 14 करोड़ नौकरियों में से आप को कौन सी नौकरी मिली?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हर साल की दो करोड़ यानी सात साल की 14 करोड़ नौकरियों में से आप को कौन सी नौकरी मिली ? वहीं पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को दिए गए भाषण और आज दिए गए भाषण का एक क्लीप जारी किया, और कहा कि सच कहा जुमले छोड़ने में क्या जाता है! पर..अब तो जुमले भी पुराने छोड़ने पड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने नये भारत की विकास की नयी रुपरेखा आज लाल किले से पेश की। उन्होंने आने वाले 25 वर्षों को ‘‘भारत के सृजन का अमृत काल’’ बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की ‘‘गतिशक्ति योजना’’, देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘‘ग्रीन हायड्रोज़न मिशन’’ और अगले 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत रेल गाड़ियां चलाने के साथ ही सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोले जाने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तारवाद के नीति के लिए चीन और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते रविवार को कहा कि भारत दोनों चुनौतियों का सधे हुए तरीके से करारा जवाब दे रहा है।
बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रविवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहराया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ए. के. एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आनंद शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।
