राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा बनाये गये केस पर संज्ञान लेने से साफ इनकार कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। पवन खेड़ा ने बिना नाम लिए दोनों नेताओं को गैंग्स ऑफ गांधीनगर करार दे दिया।
पवन खेड़ा ने कहा कि जो पिछले 12 सालों से कहते आ रहे हैं, वो आज साबित हो गया। उन्होंने आगे कहा कि ‘गैंग्स ऑफ गांधीनगर’ ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स जैसी सरकारी एजेंसियों को प्राइवेट आर्मी की तरह इस्तेमाल करता है, आज उसकी पोल खुल गई है।
‘लोकतंत्र तबाह होने के कगार पर’
आगे उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र तबाह होने की कगार पर खड़ा है, उसे सिर्फ राहुल गांधी ने रोक रखा है। इसलिए सत्ता पक्ष साजिश रच रहा है कि कैसे राहुल गांधी के हौसले को तोड़ा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र की रक्षा का काम देश की जनता ने विपक्ष को सौंपा है, जिसे विपक्ष और राहुल गांधी मजबूती से निभा रहे हैं और गैंग्स ऑफ गांधीनगर को यह परेशानी है।
कोर्ट ने क्यों किया इनकार?
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है। विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने मामले में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दायर की गई यह शिकायत सुनवाई लायक नहीं है। यह मामला किसी एफआईआर पर आधारित न होकर एक निजी शिकायत से जुड़ा है।
बार एंड बेंच के मुताबिक कोर्ट ने आदेश में कहा कि पीएमएलए की धारा तीन और चार के तहत दंडनीय मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध की जांच और अभियोजन तब तक कायम नहीं हो सकता जब तक संबंधित अपराध पर एफआईआर दर्ज न किया गया है या वह अपराध कानून की अनुसूची में शामिल न किया गया है। इसी को आधार बनाकर कोर्ट ने ईडी की शिकायत को रद्द कर दिया।
यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी को राहत, ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से कोर्ट ने किया इनकार
