असम बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए गए एक AI वीडियो को लेकर कांग्रेस ने उस पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी इस वीडियो के जरिए जहर फैला रही है और वह इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी का सपना मुस्लिम मुक्त भारत है।
क्या है वीडियो में?
इस AI वीडियो का टाइटल था- ‘Assam without BJP’। वीडियो में दिखाया गया था कि अगर असम में बीजेपी नहीं रही तो राज्य पर अल्पसंख्यक समुदाय का कब्जा हो जाएगा। इस वीडियो को सोमवार देर रात को पोस्ट किया गया था।
वीडियो में दिखाया गया था कि असम में अगर बीजेपी नहीं होगी तो यहां की कई जगहों पर टोपी पहने पुरुष और बुर्का-हिजाब पहनी महिलाएं ही दिखाई देंगी। चाहे वह चाहे बागान हों, एयरपोर्ट हों, पार्क हों, गुवाहाटी स्टेडियम हों और दूसरी जगह वीडियो के अंत में कहा गया था कि असम में 90% मुस्लिम आबादी हो जाएगी और यहां पर अवैध तरीके से घुसपैठ आसान हो जाएगी।
वीडियो के अंत में यह भी अपील की गई थी कि लोग अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।
पाइजान का सपना पूरा नहीं होने देंगे
असम बीजेपी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था- ‘हम पाइजान का सपना पूरा नहीं होने देंगे।’ यहां पर पाइजान शब्द का इस्तेमाल बीजेपी ने असम कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद तरुण गोगोई के लिए किया है क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि गौरव गोगोई पाकिस्तान की कठपुतली हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव: एक पंथ दो काज, बीजेपी की ये रणनीति भी हुई सफल
सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा सवाल
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग को टैग किया है और पूछा है कि क्या आपको ऐसी किसी पोस्ट को लेकर कोई आपत्ति नहीं है?
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी जहर फैला रही है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से पूछा है कि क्या आप हमेशा की तरह इसको सही ठहरा कर मूकदर्शक बने रहेंगे?
असम कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी गुरुवार को इस मामले में गुवाहाटी के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएगी।
हिंदुत्व की घिनौनी विचारधारा का असली रूप- ओवैसी
इस AI वीडियो को लेकर हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो की कड़े शब्दों में आलोचना की। ओवैसी ने कहा, ‘यह हिंदुत्व की घिनौनी विचारधारा का असली रूप है। उनका सपना मुस्लिम मुक्त भारत है और इसके अलावा उनके पास भारत के लिए कोई विजन नहीं है।’
असम बीजेपी वीडियो के बचाव में उतरी
असम बीजेपी वीडियो के बचाव में उतर आई है। असम बीजेपी के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कहा, ‘इस वीडियो में हकीकत को दिखाया गया है। उन्होंने कहा, आप असम के 14 जिलों में हुए डेमोग्राफिक बदलाव को देखें। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। खतरा मुसलमानों से नहीं है बल्कि अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले मुस्लिम प्रवासियों से है। वे आर्थिक रूप से ताकतवर हो गए हैं और हमें सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं और हमारे राजनीतिक हकों को भी छीन लेंगे।’
असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका ने भी X पर लिखा है कि अवैध प्रवासी असम की डेमोग्राफी को बदल रहे हैं।
असम बीजेपी के X हैंडल से इस तरह के और कई AI वीडियो ट्वीट किए गए हैं। इनमें से एक वीडियो में तरुण गोगोई को टोपी पहने हुए दिखाया गया है और उन्हें पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से बात करते हुए दिखाया गया है।
आक्रामक रणनीति का हिस्सा- बिस्वजीत खौंड
असम बीजेपी की सोशल मीडिया इकाई के संयोजक बिस्वजीत खौंड कहते हैं कि यह भाजपा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आक्रामक रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर बीजेपी ज्यादा आक्रामक है, लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
भाजपा के शीर्ष नेता बार-बार संघ से अपने संबंध का जिक्र क्यों कर रहे हैं?