पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है। इसके चलते संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट भी चढ़ रहा है। साथ ही सदन के बाहर भी भाजपा और विपक्षी दल के प्रवक्ता आपस में उलझते नजर आते हैं। एक हालिया टीवी डिबेट में भी भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत इस मुद्दे पर भिड़ गए। दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर महिलाओं के फोन में घुसने का आरोप लगा दिया। इस पर संबित पात्रा ने उन पर अश्लीलता पेश करने का आरोप लगाकर उनके बयान को आपत्तिजनक बताया।

क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत?: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “ये मुद्दा थोड़ा संवेदनशील है और औरत होने के नाते के मैं जरूर पूछना चाहती हूं। आखिर औरतों के फोन पर सरकार क्यों अटक गई है। जरा पूछिए जाकर स्मृति ईरानी जी से, पूछिए वसुंधरा राजे जी से, जरा पूछिए उन महिला पत्रकारों से, पूछिए उस महिला से जिसने चीफ जस्टिस के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था।”

श्रीनेत ने इन बातों का जिक्र करते हुए आगे कहा, “औरतों के फोन पर ये सरकार क्यों अटकी है? क्या देखना चाहती है। ये हम जरूर जानना चाहेंगे। ये गंभीर आक्षेप हैं। एक सरकार पर आरोप लगा है कि उसने महिलाओं के फोन की हैकिंग की। निजता कानून, ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट और कितने कानूनों का उल्लंघन हुआ, वो तो भूल जाइए, लेकिन महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कैसे मंजूर हो सकता है। अब आप औरतों के फोन में झाकेंगे।”

पात्रा बोले- स्मृति जी-वसुंधरा जी ने नहीं लगाए आरोप, पर कांग्रेस परेशान: सुप्रिया श्रीनेत के इन आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता भड़क गए। संबित पात्रा ने कहा, “इन्होंने खुद ही दस बार कहा कि मोदीजी पता नहीं औरतों का क्या देखना चाहते हैं। मैंने इनसे पूछा कि क्या आपकी पार्टी की किसी भी महिला उम्मीदवार का कोई भी फोन हैक हुआ, तो आपने कहा कि स्मृति जी का। आपने यहां दस बार कहा कि स्मृति जी और वसुंधरा जी का क्या देखना चाहते हैं। आप एक महिला होकर इतनी अश्लील तरह से बात कर सकती हैं। कितनी अश्लीलता है। क्या स्मृति जी ने कहा, वसुंधरा जी ने कहा इस बारे में।”

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “ये अब फैसला करेंगी कि कौन पीड़ित है, कौन नहीं, वो भी हमारी खुद की पार्टी में। जब हमने पूछा कि आपकी पार्टी में किस एक महिला का फोन हमने हैक कर दिया बताओ, तो कहने लगीं कि हमारी पार्टी में एक भी ऐसी महिला नहीं हैं। सब की सब भाजपा में हैं। कमाल की बात है, आपने कभी भी विश्व में विपक्ष देखा है, जो वो जोर-जोर से स्मृति जी पर ही सवाल उठा रहे हों।”

इसके बाद जब सुप्रिया श्रीनेत ने बीच में कहा कि पता नहीं ये लोग क्या-क्या देखना चाहते हैं तो पात्रा ने गुस्साते हुए कहा, “ये तो राहुल गांधी जी से पूछिए कि वो बैंकॉक में क्या करते हैं। वो बता देंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे बहुत तकलीफ है इस बात से। आप क्या कहना चाहती हैं कि स्मृति जी का क्या देखना चाहते हैं। मैं इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताता हूं। कौन देखना चाहता है, क्या देखना चाहता है। कौन देख रहा है यहां औरत, ये क्या बकवास बात है। ये किस तरह का बेकार सब्जेक्ट है।”