BJP Vs Congress: देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर शनिवार (3 अगस्त, 2022) को चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा से सवाल किया कि क्या आम आदमी की नब्ज कांग्रेस नहीं पकड़ पाती है। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मीडिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के तमाम मुद्दों को उठाया, लेकिन मीडिया के एक बड़े वर्ग ने हमें देशद्रोही बता दिया। सरकार ने ED-CBI से विपक्ष को डराया।

एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से आगे पूछा कि इतने महीनों से आम जनता महंगाई को लेकर परेशान है। अब आपको हल्ला बोल और भारत जोड़ो की याद आई? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छह महीने में कांग्रेस ने पांच कार्यक्रम किए।

आलोक शर्मा ने कहा कि पांच अगस्त को नेशनल लेवल पर प्रोटेस्ट हुआ था, जिसको राहुल गांधी ने लीड किया। 7 अप्रैल को महंगाई मुक्त भारत को लेकर स्टेट में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव हुआ। 14- 19 नवंबर जन जागरण अभियान महंगाई और बेरोजगारी के ही खिलाफ था। 7 जुलाई को जब संसद सत्र चल रहा था, तब फ्रंटल ऑफ ऑर्गेनाइजेशन ने संसद का घेराव किया। 12 दिसंबर को जब दिल्ली में अनुमति नहीं मिली तो जयपुर के अंदर महंगाई के लिए रैली हुई।

एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से फिर पूछा कि सड़क पर तरीके से लंबे वक्त तक आम आदमी की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस कब निकली। इसके जवाब में आलोक शर्मा ने कहा कि 2014 से सरकार के खिलाफ जितने भी प्रोटेस्ट हैं, वो कांग्रेस ने ही किए हैं।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कौन ऐसी पार्टी थी, जो मुखर होकर आई थी। आलोक शर्मा ने कहा कि राफेल, पेगासस और अन्य भी बड़े विषयों को कांग्रेस ने ही उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जितने भी राष्ट्रीय मुद्दे रहे, हमने उन सभी मुद्दों को एक विपक्ष की भूमिका के तहत उठाया।

एंकर ने पूछा कांग्रेस छूकर निकल जाती, आम आदमी की नब्ज को नहीं पकड़ पाती। क्या यह एक समस्या कांग्रेस पार्टी में हैं। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि समझाने के लिए एक मीडिया का रास्ता होता है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया के एक बहुत बड़े वर्ग को जिस तरह से बीजेपी ने काबू किया है। उन्होंने कहा कि चार-चार प्रवक्ता एक पार्टी के खिलाफ बैठे होते हैं।