देश में चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कार्रवाई कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि सबकी जांच होनी चाहिए, सिर्फ विपक्ष पर कार्रवाई न हो। कांग्रेस प्रवक्ता के इस सवाल पर पैनलिस्ट भिड़ गए।
एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया कि अगर ईडी किसी मामले की जांच कर रही है तो इसको लेकर इतने ज्यादा सवाल क्यों पूछे जाते हैं? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि ईडी की पावर को बढ़ाने का काम सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि हम केवल यह पूछना चाहते हैं कि ईडी एकतरफा कार्रवाई क्यों कर रही है। ईडी 240 केस में से एक केस का निर्णय क्यों कर पा रही है।
आलोक शर्मा ने कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपए ईडी की तवख्वाह पर जा रहे हैं, वो पैसा किसका है। उन्होंने कहा कि अभी जेडीयू के प्रवक्ता बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2015 में पीएम मोदी के भाषण सुन लीजिए। इस बीच राजनीतिक विश्लेषक संजीव उनियाल ने बीच में कमेंट किया। कांग्रेस प्रवक्ता ने उनियाल से कहा कि तुमको पता कुछ है नहीं, पहले सुन लिया करिए पूरी बात। उनियाल ने एंकर से कहा कि इनको कहें कि पर्सनल अटैक न करें, मुझे भी इस तरह की बात करना आता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं किसी के बीच में नहीं बोला। अगर कोई मेरे बीच में बोलेगा तो मैं पर्सनल भी बोलूंगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी के वक्त पीएम मोदी ने बड़ी-बड़ी बातें की थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या नोटबंदी से काला धन वापस आया। शर्मा ने कहा कि नोटबंदी से बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। उनियाल ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि आप केस डालिए, टीवी पर बैठकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे। शर्मा ने कहा कि आज जो भी बीजेपी के नेता कह रहे हैं, समझ लीजिए ठीक इसका उल्टा देश के अंदर चल रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी को पावर कांग्रेस ने दी, ईडी का गठन कांग्रेस ने किया, लेकिन ईडी का दुरुपयोग भाजपा कर रही है।
शर्मा ने कहा कि किसी मीडिया चैनल की हिम्मत नहीं है, एक महीना हो गया महाराष्ट्रा को कैबिनेट नहीं मिली। उन्होंने कहा कि ईडी का दबाव इस पर भी है। उन्होंने कहा कि एक शो इस पर भी किया जाए कि गुजरात के अंदर जहरीली दारू से कितने लोग मरे हैं, इसका पैसा किस-किसको मिला है। ईडी को इसकी भी जांच करनी चाहिए।