भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच कांग्रेस लगातार भाजपा पर वैक्सीन की कमी को लेकर निशाना साध रही है। इस बीच हाल ही में पंजाब सरकार की ओर से 420 रुपए में मिली कोवैक्सिन को एक हजार से ज्यादा रुपए में प्राइवेट अस्पतालों को बेचने का मामला भी तूल पकड़ने लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा को कांग्रेस पर पलटवार का मौका मिल गया। एक टीवी डिबेट के दौरान जब इसी मुद्दे पर बहस चल रही थी, तब कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रवक्ता को कोरोना वैक्सीन की जगह रेबीज वैक्सीन लगवाने की सलाह दे डाली। इसे बयान के बाद डिबेट का माहौल काफी गरमा गया।
क्या बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता?: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने न्यूज 18 की डिबेट में भाजपा प्रवक्ता के तर्कों पर जवाब देते हुए कहा, “आप घटिया कहानियां सुनाते हैं। मुद्दे पर क्यों नहीं आते। सुप्रीम कोर्ट को क्यों पूछना पड़ रहा है। मुझे तो लगता है दुनिया को वैक्सीन लगवाएं या न लगवाएं, लेकिन भाजपा प्रवक्ता रेबीज की वैक्सीन जरूर लगवा लें।
लांबा ने आगे बताया- “कर्नाटक में पैसे इकट्ठा करके गरीबों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की कांग्रेस ने जिम्मेदारी ली है। जो कांग्रेस अपने पैसे जमाकर कर्नाटक के गरीबों को लगा सकती है, उन पर आप पंजाब में धोखा देने का आरोप नहीं लगा सकते हैं। आप तो भाजपा के हर प्रवक्ता को रेबीज का इंजेक्शन लगाकर सुरक्षित करिए।”
भाजपा प्रवक्ता ने किया पलटवार: इस दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीच में टोकते हुए कहा, “दीदी एक सवाल पूछ लूं। आप कितना भ्रष्टाचार करेंगे। सवाल सिर्फ एक है, जो मंत्री हैं बलबीर सिद्धू ये अधिकृत हैं या नहीं। आप प्रवक्ता अधिकृत हैं। मेरा सवाल तो सुन लीजिए। इन्हें मेरा सवाल सुनाई दे रहा है पर ये एक्टिंग कर रही हैं।”
इसके बाद एंकर अमिश देवगन ने बीच में ही अलका लांबा को टोकते हुए कहा कि आपको पता है कि रेबीज का इंजेक्शन किसे लगता है। ये इस तरह की बात करना क्या जायज है। इस पर अलका लांबा ने सफाई देते हुए कहा कि वही तो कह रही हूं कि कुछ तो असर हुआ होगा न, वरना इतने घटिया स्तर की कहानियां कौन सुनाता? तभी तो रेबीज का इंजेक्शन बोला है।