कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के चलते दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में कच्चे तेल के दामों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि केंद्र सरकार ने तेल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा।केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया।

केंद्र सरकार के इस फैसले  पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकरा बार-बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सारा फायदा अपने  सूटकेस में भर लेती है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट का फायदा जनता को मिलना चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार बार-बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता को मिलने वाला सारा फायदा अपने सूटकेस में भर लेती है। गिरावट का फायदा जनता को मिल नहीं रहा है और जो पैसा इकट्ठा हो रहा है उससे भी मजदूरों की, मध्यम वर्ग की, किसानों की और उद्योगों की मदद हो नहीं रही है। आख़िर सरकार पैसा इकट्ठा किसके लिए कर रही है?

प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर लोग प्रधानमंत्री मोदी को उनके पुराने वीडियो पोस्ट कर उनके वादे याद दिला रहे हैं। गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने कांग्रेस को महंगाई के मोर्चे पर घेरा था और वादा किया था कि बीजेपी के सत्ता में आने पर तेल के दाम कम करने का वादा किया था।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाईशराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाईलॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालनभारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी