लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में होगा। इस दौरान राहुल गांधी के अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन और INDIA गठबंधन में शामिल दलों के तमाम बड़े नेता रैली के मंच पर दिखाई देंगे।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं ने 1300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की और यह 110 से ज्यादा विधानसभा सीटों से होकर गुजरी।

यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी और यह औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा में लोगों के बीच पहुंची।

कांग्रेस बोली- 89 लाख शिकायतें मिलीं, चुनाव आयोग ने खारिज करते हुए क्या कहा?

यात्रा को लेकर कांग्रेस और राजद ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। यात्रा के समापन स्थल के आसपास के इलाकों को बैनर और पोस्टर से पाट दिया गया है और पूरे राज्य से कांग्रेस, राजद और महागठबंधन में शामिल दलों के तमाम नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंच चुके हैं।

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। कांग्रेस का कहना है कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर पटना में गांधी मैदान से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क तक विशाल यात्रा निकाली जाएगी।

महागठबंधन के नेताओं ने दिखाई एकजुटता

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ सीपीआई-एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान महागठबंधन के सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाकर कथित रूप से ‘वोट चोरी’ को लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश की।

‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ का नारा

यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। यात्रा के दौरान कई जगहों पर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं भी हुई और इसमें राहुल गांधी और विपक्ष के तमाम नेताओं ने यही संदेश दिया कि चुनाव आयोग और बिहार बीजेपी में मिलकर Special Intensive Revision (SIR) के जरिए वोट चुराने की साजिश रच रहे हैं। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में भी वोट चोरी हो चुकी है।

कांग्रेस ने वोटर अधिकार यात्रा में अपनी ताकत दिखाने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के अपने मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया। INDIA गठबंधन के सहयोगी दल DMK चीफ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस यात्रा में आए। पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं। इन सभी नेताओं ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमले किए।

पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले के खिलाफ फतवा दें

पूरे देश में फैलेगी क्रांति- राहुल

राहुल गांधी ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा एक क्रांति है, यह बिहार से शुरू हुई है और इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देश में कहीं भी किसी भी चुनाव में एक भी वोट चोरी ना हो। उन्होंने कहा कि यह क्रांति अब पूरे देश में जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि अगर लोगों का वोट चोरी होता है तो उनका भविष्य भी छीन लिया जाएगा। हमें संविधान के द्वारा दिए गए इस अधिकार की रक्षा करनी होगी।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आपत्तिजनक शब्द कहने का एक वीडियो भी बड़े पैमाने पर वायरल हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे गए हैं और इसके लिए खुद राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। इसे लेकर भी काफी राजनीतिक बवाल हुआ।

‘वोट चोरी पर कुछ भी बक रहे…’