लोकसभा स्पीकर द्वारा निलंबित किए कांग्रेस के 25 सांसदों का मुद्दा अब तक संसद में गर्माया हुआ है। आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यावाही शुरू की तो उधमपुर में हुए आतंकी हमले की गूंज की लहर तो उठी लेकिन कांग्रेस सांसदों के निलंबन उठा दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार तीसरे दिन संसद भवन परिसर में धरना दे रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार घमंड में चूर है। इस धरने में उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मनमोहन सिंह समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर सदन में राजनाथ सिंह अपने बयान के साथ जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद याकूब के बारे में अहम जानकारी दे सकते हैं और उसके जरिए पाकिस्तान पर भी निशाना साध सकते हैं।

हालांकि एक के बाद एक आतंकी हमलों के लिए उन्हें विपक्ष के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। जबकि साध्वी प्राची के विवादित बयान संसद में भी कुछ आतंकी बैठे हैं पर जेडीयू सदन में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे सकती है। गौरतलब है कि इसके पहले भी साध्वी प्राची कई तरह के विवादित बयान दे चुकी हैं।