Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली की आप सरकार (AAP Govt) और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाया है कि किसी भी राज्य के सीएम ने राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर घोटाला किया होगा लेकिन केजरीवाल ने किया है। इतना ही नहीं पवन खेड़ा ने इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर भी बड़ा हमला बोला है।
दरअसल, दिल्ली चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि शराब प्रभावित पार्टी-आप, जिसे आप ‘आम आदमी पार्टी’ कहते हैं, हमने देखा कि कैसे इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे वाले शहर को नष्ट कर दिया और इसे कूड़े के ढेर में बदल दिया।
पवन खेड़ा बोले- AAP विधायक ने किया था शराब नीति का विरोध
पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब मनीष नायर शराब नीति लेकर आए, तो उस पर चर्चा हुई और नरेला के मौजूदा विधायक शरद चौहान ने मनीष (सिसोदिया) से कहा कि ऐसा मत करो, हर इलाके में शराब की दुकानें खुलेंगी।
पवन खेड़ा ने आप विधायक के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि मनीष ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे, यही वो (शरद) रिकॉर्डिंग में कह रहे हैं। अब पैसा पंजाब से आ रहा है। इससे पहले शराब की दुकानों से आता था। ये शरद चौहान के शब्द हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के बजाय कांग्रेस को लेकर ज्यादा अलर्ट क्यों है AAP?
‘भारत के किसी CM नहीं किया घोटाला’
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर का घोटाला किया हो। दिल्ली की जनता इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली चुनाव को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि दिल्ली की जनता को शराब घोटाले का मैनेजर नहीं चाहिए।
‘दोनों पैसे बांट रहे’, संदीप दीक्षित ने BJP-AAP पर लगाए गंभीर आरोपी
AAP-BJP पर कांग्रेस ने लगाए पैसे बांटने के आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए नई दिल्ली से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि यह पूरी तरह से सच है कि चुनाव में पैसा बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक इसको लेकर उन्हें जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी निशाना साधा था।
संदीप दीक्षित से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी परवेश साहिब सिंह वर्मा पर पैसे, जूते, चप्पल, कंबल आदि बांटने के आरोप लगाए थे। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।