देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने दिल्ली में अपना नया नेशनल हेडक्वार्टर तैयार कर लिया है। अब तक कांग्रेस का राष्ट्रीय मुख्यालय 24, अकबर रोड हुआ करता था लेकिन अब पार्टी का नया दफ्तर नई दिल्ली में 9a, कोटला रोड पर बनाया गया है। इसका नाम इंदिरा गांधी भवन रखा गया है।

डेढ़ दशक से बन रहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का नया मुख्यालय बनकर तैयार है और मकर संक्रांति के एक दिन बाद 15 जनवरी 2025 को इसका उद्घाटन किया जाएगा। हालांकि, भवन के लिए आवंटित भूमि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर है लेकिन पार्टी ने कोटला रोड पर अपने छह मंजिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार को डीडीयू मार्ग के बजाय 9a, कोटला रोड पर रखने का फैसला किया है ताकि ऑफिस का पता कोटला रोड ही रहे।

नए भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी ने दिसंबर 2009 में रखी थी लेकिन पार्टी को भवन का निर्माण पूरा करने में 15 साल लग गए। अब कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी इस भवन का उद्घाटन करेंगी, उनके साथ एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी होंगे।

नए कांग्रेस ऑफिस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 400 शीर्ष नेता

“इंदिरा गांधी भवन” नामक इस कार्यक्रम में पूरे भारत से पार्टी के 400 शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य , स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद , पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सीएलपी नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

जानें देशभर के मौसम का हाल

इंदिरा के नेतृत्व वाली कांग्रेस 1978 में 24, अकबर रोड गई थी जो कांग्रेस के इतिहास का सबसे उथल-पुथल भरा साल था। आपातकाल के बाद लोकसभा चुनावों में इंदिरा की हार हुई थी, यह पहली बार था जब कांग्रेस आज़ादी के बाद सत्ता से बाहर थी। कांग्रेस भी विभाजित हो गई थी और पार्टी के पास कोई कार्यालय नहीं था। यह तब था जब सांसद गद्दाम वेंकटस्वामी ने अपना आधिकारिक आवास 24, अकबर रोड पार्टी को देने की पेशकश की और कांग्रेस वहां चली गई।

Congress New Headquarter (Source- Express)

9a, कोटला रोड पर होगा कांग्रेस का इंदिरा गांधी भवन

एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को नए मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि यह समय है कि हम समय के साथ आगे बढ़ें और नए को अपनाएं। उन्होंने कहा, “9a, कोटला रोड, नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आधुनिक सुविधाएँ हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत कांग्रेस पार्टी के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाती है, साथ ही इसके असाधारण अतीत को श्रद्धांजलि देती है, जिसने भारत के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को आकार दिया है।”

बदल गया कांग्रेस मुख्यालय का पता, जानिए दिल्ली में कहां बना है नया हेडक्वार्टर 

कांग्रेस अकबर रोड वाला ऑफिस नहीं छोड़ेगी

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी अकबर रोड वाला ऑफिस नहीं छोड़ेगी और इसे हाई-प्रोफाइल बैठकों के लिए रखा जाएगा। पार्टी अध्यक्ष समेत सभी पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित हो जाएंगे। कांग्रेस पदाधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और इसमें कुछ महीने लग सकते हैं लेकिन हम सभी नए मुख्यालय में शिफ्ट हो जाएंगे। महासचिवों और अन्य पदाधिकारियों के कार्यालय नई इमारत में शिफ्ट हो जाएंगे।”

नेता ने कहा, ” भाजपा की तरह , जिसने लुटियंस दिल्ली में 11, अशोक रोड पर अपना कार्यालय नहीं छोड़ा है, हम भी अकबर रोड पर अपना कार्यालय बनाए रखेंगे और इसका इस्तेमाल हाई-प्रोफाइल बैठकों के लिए करेंगे। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के आने-जाने के लिए इसे बंद रखा जाएगा, सिवाय विशेष मामलों में जब वहां कोई बैठक हो।” देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग