संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सोमवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा हो रही है। 10 घंटे तक यह चर्चा चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की शुरुआत की तो वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भाषण अच्छा देते हैं लेकिन एक कमजोरी है कि वह तथ्यों के बारे में कमजोर पड़ जाते हैं।
‘मोदी जी अच्छा भाषण देते हैं लेकिन…’
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि प्रधानमंत्री थोड़ा लंबा भाषण देते हैं, लेकिन अच्छा भाषण देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह भाषण अच्छा देते हैं लेकिन तथ्यों के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं। मैं तो नई-नई हूं, कलाकार तो हूं नहीं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सदन में ‘वंदे मातरम्’ पर बहस की दो वजहें हैं। उन्होंने कहा, “पहली वजह बंगाल में चुनाव आने वाला है। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री महोदय अपनी भूमिका बनाना चाहते हैं। वहीं दूसरी वजह जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, देश के लिए कुर्बानियां दीं, ये सरकार उन पर नए आरोप लादने का मौका चाहती है। ऐसा कर मोदी सरकार देश का ध्यान जनता के जरूरी मुद्दों से भटकाना चाहती है।”
कांग्रेस देश के लिए है और BJP चुनाव के लिए- प्रियंका
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए है और BJP चुनाव के लिए है। उन्होंने कहा कि हम चाहे जितना चुनाव हारें लेकिन हम इस मिट्टी के लिए आपसे और आपकी विचारधारा से लड़ते रहेंगे। आप हमें रोक नहीं सकते।
प्रियंका ने कहा, “‘वंदे मातरम्’ की सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भाषण दिया। मोदी जी ने अपने भाषण में कहा- 1896 में गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी ने पहली बार ‘वंदे मातरम्’ गीत को ‘एक अधिवेशन’ में गाया। लेकिन प्रधानमंत्री जी ये नहीं बता पाए कि वो कांग्रेस का अधिवेशन था- आखिर नरेंद्र मोदी किस बात से कतरा रहे थे?”
