दक्षिणी भारतीय अभिनेता रजनीकांत के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उनके पैर छूने पर सियासी प्रतिक्रिया बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि वे भविष्य में प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा में हर कोई उनको इसी रूप में देख रहा है।

उदित राज ने कहा- जोरों पर है यह चर्चा

उदित राज ने कहा, “‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भविष्य में प्रधानमंत्री के रूप में देखे जाने पर बहस हो रही है, अन्यथा अभिनेता रजनीकांत ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसा शिष्टाचार नहीं दिखाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ में भावी प्रधानमंत्री की झलक दिख रही है। ऐसी चर्चाएं जोरों पर हैं।”

सीएम के अलावा कई नेताओं से मिले रजनीकांत

इससे पहले रजनीकांत जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे तो उनके पैरों को छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि खुद रजनीकांत ने चेन्नई में कहा, “योगी या संन्यासियों के पैरों को छूने और उनका आशीर्वाद लेने की उनकी आदत है। भले ही वह उनसे उम्र में छोटे हों। मैंने सिर्फ वही किया।”

अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया से मुलाकात की। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मिले और उनके साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखी।

इसके अलावा वे अयोध्या गये और भगवान राम लला के दर्शन-पूजन किए। अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि उनकी लंबे समय से यह इच्छा थी कि भगवान राम लला का दर्शन किया जाए, वह अभिलाषा अब पूरी हुई है। रजनीकांत दक्षिण भारत के बड़े अभिनेता हैं।