कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्‍पणियों के चलते लोगों का गुस्‍सा झेलना पड़ा। एक कार्यक्रम के दौरान अल्‍वी ने पीएम मोदी पर टिप्‍पणी की थी जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्‍हें अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने को कहा। कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की। लोगों ने अल्‍वी के खिलाफ ”शेम, शेम” के नारे भी लगाए।

मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल पर टीवी चैनल इंडिया टीवी ने ”संवाद” नाम से कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान राशिद अल्‍वी ने कहा कि गूगल में मोदी सर्च करने पर सबसे मूर्ख प्रधानमंत्री लिखा आता है। इस पर वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी अल्‍वी को इस बयान पर घेरा।

Read Also: तमिलनाडु चुनाव: बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले कलाम के पड़पोते ने कहा- मुस्लिमों की दुश्मन नहीं है भाजपा

अल्‍वी के बयान पर ईरानी ने कहा, ”कांग्रेस में जो लोग नरेंद्र मोदी पर पत्‍थर फेंकते हैं या उनके खिलाफ जहर उगलते हैं उन्‍हें काफी सम्‍मान मिलता है। नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर सारी हदें पार कर चुका है और लोग भूल चुके हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। जब राशिद भार्इ देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह के शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हैं तो एक महिला मंत्री के खिलाफ वे कैसे शब्‍द इस्‍तेमाल करते हैं।

Read Also: Delhi MCD results: दिल्‍ली नगर निगम उपचुनाव नतीजों में AAP टॉप पर, BJP तीसरे नंबर पर

वे कहते हैं कि ‘ऐसा सुना है कि आप मोदीजी के बहुत करीब हैं।’ हमें हर रोज इस जहर का सामना करना पड़ता है और फिर लोग कहते हैं कि स्‍मृति ईरानी को गुस्‍सा आता है।” उन्‍होंने कहा कि अल्‍वी ने जो उदाहरण दिया है उससे न तो मोदी और न उनके समर्थकों को बुरा लगेगा। इस बयान से तो कांग्रेस नेता ने अपनी ही छवि कमजोर की है। जदयू से भाजपा में आए साबिर अली ने कहा कि इस बयान से कांग्रेस की मानसिकता झलकती है। उन्‍हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।

Read AlsoPoll of Exit Polls: चारों राज्‍यों में बहुमत के साथ बनेगी सरकार, केवल ममता की होगी वापसी

पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्‍स में सामने आया है कि असम, तमिलनाडु, केरल में सरकार बदलेगी। वहीं पश्चिम बंगाल में ममत बनर्जी फिर से सत्‍ता में लौटेंगी। केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन सरकार बनाएगा। सभी एग्जिट पोल्‍स का निष्‍कर्ष निकालें तो सामने आता है कि सभी राज्‍यों में बहुमत के साथ सरकार बनेगी। कहीं भी त्रिशंकु नतीजे नहीं आएंगे। केवल ममता बनर्जी सत्‍ता में फिर से वापसी करेंगी बाकी जगहों पर सत्‍ता परिवर्तन होगा।