कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’की अहम बैठक से पहले गठबंधन के साझेदारों में विकसित हो रहे तालमेल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसका सबसे अच्छा उदाहरण महाराष्ट्र में है। कांग्रेस नेता ने रविवार को कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कई राज्यों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को कमोबेश अंतिम रूप दे दिया गया है, केवल कुछ दलों को थोड़ा और समय चाहिए।
मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को कई राज्यों में कमोबेश अंतिम रूप दे दिया गया है तथा कुछेक राज्यों में ही थोड़ा और समय चाहिए। बैठक के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे देवड़ा ने इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के साझेदारों के बीच विकसित हो रहे तालमेल की सराहना की और कहा कि इसका सबसे अच्छा उदाहरण महाराष्ट्र में है।
MVA गठबंधन में कोई समस्या नहीं
INDIA की बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को होनी है। महाराष्ट्र से कांग्रेस के नेता ने कहा कि राज्य में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (UBT) के महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन में कोई समस्या नहीं है। देवड़ा ने NCP के घटनाक्रम पर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बाद में चर्चा की जाएगी और इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, कांग्रेस नेता ने कहा कि एनसीपी में जो हो रहा है वह उनका आंतरिक मुद्दा है।
INDIA की हर बैठक महत्वपूर्ण
कांग्रेस नेता की टिप्पणी एनसीपी में विभाजन के ठीक बाद आई है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच विवाद INDIA गठबंधन के साझेदारों के बीच चिंता बढ़ा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई में INDIA की बैठक पटना और बेंगलुरु में आयोजित पिछली बैठकों की तुलना में अधिक सार्थक होगी? इस सवाल पर देवड़ा ने कहा कि INDIA की हर बैठक समान रूप से महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अगली बैठक के साथ, आगे बढ़ने की कार्य योजना दुरुस्त हो जाती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से मुंबई बैठक आयोजित करने में मदद कर रहा हूं और मैं इसकी सफलता को लेकर बहुत आशावादी हूं। गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में और दूसरी बेंगलुरु में हुई थी।
गठबंधन में शामिल हो सकती हैं और पार्टियां
यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई में 26-पार्टी गठबंधन में और पार्टियां शामिल हो सकती हैं, कांग्रेस नेता ने कहा कि आमंत्रितों और उपस्थित लोगों की सटीक सूची को एमवीए साझेदार एक-दूसरे के साथ करीबी समन्वय में अंतिम रूप दे रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई बैठक में सीट बंटवारे, समन्वय समिति बनाने और गठबंधन के लिए संयोजक नियुक्त करने पर आगे की कार्रवाई हो सकती है? देवड़ा ने कहा, “ये ऐसे विषय हैं जिन पर अगले सप्ताह मुंबई बैठक में चर्चा हो सकती है। हालांकि, कई राज्यों में सीटों का बंटवारा और सीटों का बंटवारा भी कमोबेश तय हो चुका है। केवल कुछ ही राज्य हैं जिन्हें अधिक समय की आवश्यकता हो सकती है।”