Congress Leader Kamal Nath: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 बार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब बात है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने सवाल उठाया कि मोदी इसमें जवाहरलाल नेहरू को क्यों खींच लाए? बताना होगा कि संसद में पिछले तीन दिनों से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार बहस हो रही है। इसमें विपक्ष की ओर से तमाम सवाल उठाए गए तो सरकार ने भी अपनी बातों को मजबूत ढंग से रखा है।

विपक्ष की ओर से तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गजों- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले सहित कई नेताओं ने अपनी बात रखी। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। 

‘कुछ तो गड़बड़ होगी यार, मोदी मरेगा…’

क्या कहा था मोदी ने?

लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सिंधु जल संधि को जवाहरलाल नेहरू की बड़ी भूल बताया और आरोप लगाया था कि बाद की सरकारें इसे सुधारने में नाकाम रहीं। मोदी ने कहा था कि नेहरू भारत से निकलने वाली नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देने पर सहमत हुए थे और भारत के इस्तेमाल के लिए सिर्फ़ 20 प्रतिशत पानी छोड़ा था। मोदी ने दावा किया कि न सिर्फ़ पानी बांटा गया, बल्कि नेहरू ने पाकिस्तान को नहर बनाने के लिए पैसे भी दिए।

मोदी ने कहा था उनकी सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।

संसद सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘आज तक’ से बातचीत में सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था।

पीएम मोदी ने बताया 9 मई की रात क्या हुआ था?