पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। शनिवार को मुंबई में विरोध के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता भाई जगताप समेत कई लोग एक बैलगाड़ी पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के चढ़ जाने की वजह से बैलगाड़ी अचानक धराशायी हो गई और उसपर मौजूद सभी लोग नीचे गिर गए।

शनिवार को पेट्रोलियम पदार्थों और ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ मुंबई के सायन कोलीवाड़ा इलाके में मुंबई यूनिट के अध्यक्ष भाई जगताप सहित कई नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता बैलगाड़ी के ऊपर चढ़ कर अपना विरोध जता रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोग बैलगाड़ी पर चढ़ गए। अधिक संख्या में लोगों के चढ़ जाने के कारण बैलगाड़ी अचानक से टूट गई और उसपर मौजूद सभी लोग नीचे गिर गए।

गनीमत की बात यह रही कि बैलगाड़ी से गिरने के कारण किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई। अचानक बैलगाड़ी के गिरने की वजह से वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ देकर मुंबई यूनिट के चीफ भाई जगताप को उठाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं। हालांकि किसी भी महिला कार्यकर्ता को गंभीर चोट नहीं आई। बैलगाड़ी गिरने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। मुंबई के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा में भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस ने भी पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय धरना का ऐलान किया है। राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, “जब से मोदी सरकार आई है वो जन विरोधी गतिविधियां कर रही है। जब तक मोदी सरकार को होश नहीं आ जाता, हम इसका विरोध करते रहेंगे।”

बता दें कि देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार जा चुके हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। डीजल की कीमतें भी 97.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100.91 रुपये और 89.88 रुपये पहुंच गई है।