कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि 40-50 आयु वर्ग की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक प्रभावित हैं, लेकिन वो उनसे प्रभावित नहीं हैं, जो जींस पहनती हैं और मोबाइल फोन रखती हैं। कांग्रेस नेता के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक जन जागरण शिविर में यह बातें कही है। इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता वीडियो में कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने एक दिलचस्प बात बताई थी, जो उनके दिमाग में कभी आई ही नहीं थी। उन्होंने प्रियंका गांधी के हवाले से कहा कि 40 से 50 साल की महिलाएं पीएम मोदी से थोड़ी ज्यादा प्रभावित हैं, लेकिन जींस पहनने वाली और मोबाइल रखने वाली लड़कियों पर इसका कोई असर नहीं है।
कांग्रेस नेता के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखी आलोचना कर रहे हैं। डॉ. मोनिका (@drmonika_langeh) ने लिखा- मैं जींस पहनती हूं और मुझे गर्व है कि मैं मोदी जी की प्रशंसक हूं”।
सुरेश (@iamsure25) नाम के यूजर ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “पर यह तो विरोधाभास है। यह लोग कहते हैं कि बीजेपी के समर्थक वाट्सअप यूनिवर्सिटी से हैं और अब कह रहे हैं जो मोबाइल चलाती हैं वो समर्थक नहीं है। बाकी तो महिला वोटर इनसे ज्यादा समझदार हैं। वैसे उमा जी जींस नहीं पहनती, पर राजा साहब को नर्मदा यात्रा पर भेजवा दिया था”।
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर तंज कसते हुए पत्रकार मीनाक्षी जोशी (@IMinakshiJoshi) ने कहा कि बस एक सवाल… सर्वे करवाया था या सपना आया था।
वहीं एल.आर भंडारी (@LRBhandari3) नाम के यूजर ने लिखा- “कांग्रेस को डूबाने में सबसे बड़ा हाथ इसी महाशय का है”। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बीजेपी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी की ओर से यह कहा गया है कि दिग्विजय सिंह की यह टिप्पणी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है, जो मानती है कि महिलाएं व्यक्ति और नागरिक नहीं हैं, बल्कि चुनाव से ठीक पहले वोट बैंक हैं।