कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने की खबर है। उनके स्टाफ ने इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया। 26 नवंबर को उनके घर पर एक गाड़ी घुस गई। सीआरपीएफ के आईजी को भेजे पत्र में शिकायत की गई है कि गाड़ी में तीन पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा सवार थे। गाड़ी सवार सभी लोगों ने यह कहा कि वे उनके प्रशंसक हैं और उनसे मिलने आए हैं। इस मामले में सीआरपीएफ का कहना है कि गेट के अंदर इंट्री देने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है, जबकि दिल्ली पुलिस के अफसरों का कहना है कि सीआरपीएफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही गेट में इंट्री दी गई थी। घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

कांग्रेस नेता की सुरक्षा में चूक की हो रही जांच : गौरतलब है हाल ही में प्रियंका गांधी की सुरक्षा से एसपीजी को हटा दिया गया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास है। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट स्थित घर पर एक अज्ञात गाड़ी इंट्री पा गई। गाड़ी में आए लोगों ने प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। उनके दफ्तर ने सीआरपीएफ में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News Today, 02 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीआरपीएफ से मिली हरी : झंडी इस मामले में सीआरपीएफ की ओर से कहा गया कि प्रियंका गांधी के आवास के अंदर इंट्री देने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के पास है। जबकि दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि सीआरपीएफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही उसे अंदर जाने की इजाजत दी गई थी। प्रियंका गांधी को सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।

एसपीजी सुरक्षा कवर वापस लिए जाने पर हुआ था हंगामा : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उनके परिवार से एसपीजी सुरक्षा कवर वापस लिए जाने के बाद काफी हंगामा हुआ था। मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि गांधी परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है। एसपीजी कवर सिर्फ पीएम मोदी को ही उपलब्ध कराई जाएगी।