Rashtrapatni Remark: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी विवादों में घिर गये हैं। भाजपा लगातार उनपर जुबानी हमला बोल रही है और माफी की मांग कर रही है। अधीर रंजन पर हमला बोलने की अगुवाई लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करती देखी गईं। ऐसे में 29 जुलाई, शुक्रवार को अधीर रंजन ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि सबसे पहले उनको अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।
अधीर रंजन ने कहा, “कल जिस मंत्री(स्मृति ईरानी) को अगुवाई के लिए लोकसभा में भेजा गया, आप उनका जरा बयान सुनिए। राष्ट्रपति जी को नाम से पुकारा लेकिन राष्ट्रपति जी को राष्ट्रपति जी ही कहा जाता है, उनका नाम नहीं पुकारा जाता। इसलिए कहता हूं अपने गिरेबां में झांककर देखो। दूसरों पर आरोप लगाना आसान होता है।”
उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने खुद सदन में राष्ट्रपति जी को द्रौपदी मुर्मू कहा, यह उनका अपमान है। सदन के अंदर उन्होंने कई बार राष्ट्रपति को नाम से पुकारा लेकिन उसपर कोई सवाल नहीं हो रहा है।
बता दें कि कांग्रेस अधीर रंजन के बचाव में नजर आ रही है लेकिन केंद्र सरकार के कई मंत्री अधीर रंजन से माफी की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोनिया गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा, “अधीर रंजन ने बिना शर्त माफी जारी नहीं की है। इससे पहले जब मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया गया था, तब भी कांग्रेस पार्टी ने उनको लेकर नकारात्मक बयान जारी किया था। सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए।”
अधीर बोले- विवाद मेरे बयान से लेकिन घेरा सोनिया गांधी को जा रहा है:
अधीर रंजन ने शुक्रवार को कहा कि मेरे खिलाफ कल संसद में आरोप लगाए गए, जिसका जवाब देने का मौका मुझे नहीं दिया गया था। मैंने आज संसद में जवाब देने का मौका मांगा है। उन्होंने कहा, “कल संसद में सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया। उसको लेकर सरकार को माफी मांगनी चाहिए। इस विवाद के केंद्र मैं हूं लेकिन भाजपा सोनिया गांधी पर हमला कर रही है।
बता दें कि सदन में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच कथित कहासुनी के एक दिन बाद कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को गांधी प्रतिमा के सामने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।