Smriti Irani: लोकसभा (Lok Sabha) में शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी (Smriti Irani) और कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) के बीच खासा विवाद हो गया। दरअसल, ईरानी ने बीजेडी नेता को जेंटलमैन कहकर कोई बात कही थी। उस पर अधीर ने आपत्ति जताई तो विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद मामले ने खासा तूल पकड़ लिया।

जेंटलमैंन कहने पर बिफरे अधीर

स्मृति बीजेडी सांसद चंद्रशेखर साहू के एक सवाल का जवाब दे रही थीं। ये सवाल बच्चों को दिए जाने वाले फोर्टिफाइड फूड को लेकर था। साहू को उन्होंने जेंटलमैन कहा तो अधीर बिफर गए। उन्होंने कहा कि मंत्री को उन्हें ऑनरेबल मेंबर कहना चाहिए था। उनकी बात का कांग्रेस के एक और सांसद ने समर्थन किया।

स्मृति बोलीं- अधीर अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे

वहीं, स्मृति ने कहा कि अधीर अपने आकाओं को खुश करने के लिए उनकी बात को काट रहे हैं। खास बात है कि सोनिया गांधी उस वक्त सदन में मौजूद थीं। मंत्री ने कहा, “मैं इन जेंटलमैन (अधीर रंजन चौधरी) को कहना चाहती हूं कि उन्हें जान लेना चाहिए कि उनकी बात उनके आकाओं तक पहुंच गई है।”

इसके बाद साहू ने दूसरा प्रश्न किया तब उन्होंने स्मृति ईरानी को “माननीय मैडम” कहकर संबोधित किया। इस पर ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि माननीय जेंटलमैन ने उन्हें सम्मानपूर्वक मैडम कहकर संबोधित किया है, इसके लिए वह उनकी आभारी हैं। अधीर रंजन चौधरी ने इस पर भी आपत्ति जताई और कुछ सदस्यों ने उनका समर्थन किया। वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें सदस्य द्वारा सम्मान प्रदर्शित किए जाने के कारण राजनीतिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक जेंटलमैन द्वारा इस प्रकार से सदन में खड़े होकर एक महिला को परेशान करना उपयुक्त नहीं है और वह भी तब जब संसद में स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्ति की पैरोकारी की जाती है। इससे पहले भी ईरानी को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था। इसी साल अप्रैल में लोकसभा में उनके द्वारा एक महिला सांसद को लेडी मेंबर कहकर संबोधित किए जाने पर अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने आपत्ति जताई थी।