संसद का शीतकालीन (Parliament Winter Session) सत्र शुरू हो चुका है, अब शीतकालीन सत्र में माइक ‘चालू और बंद’ करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान महाराष्ट्र में कहा था कि मीडिया वाले हमारी आवाज नहीं उठाते हैं और संसद में जब हम अपनी बात रखते हैं तो माइक बंद कर देते हैं। नोटबंदी की बात करें तो माइक बंद, चीन के घुसपैठ की बात करें तो माइक बंद हो जाता है। अब संसद भवन में अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) का माइक बंद किये जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
संसद में बंद हुआ माइक तो मचा बवाल
संसद भवन के लोकसभा सदन में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) बोल रहे थे, इसी दौरान उनका माइक बंद हो जाता है। जिसका वीडियो शेयर कर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा कही बात का उदाहरण बता रहे हैं। लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी स्टैंडिंग कमिटी (Adhir Ranjan Chowdhury Standing Committee) से विपक्ष को बाहर किये जाने का मुद्दा उठा रहे थे। उन्हें स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) ने रोकने की कोशिश लेकिन वो नहीं मानें और बोलते रहे। इस बाद उनका माइक बंद कर दिया गया। अब कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है।
कांग्रेस ने उठाया सवाल
वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने ट्वीट किया, “लोकसभा में अधीर रंजन बोले – ‘हमारी परंपरा को खत्म करते हुए सारी स्टैंडिंग कमेटी विपक्ष से छीन ली गई हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? आप परंपरा खत्म कर रहे हैं। इसके बाद MIC- OFF”। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि राहुल गांधी ने कहा था विपक्ष का माइक बंद हो जाता है, प्रत्यक्षं किम् प्रमाणं, खुद ही देख लीजिए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Nileshtolambiya यूजर ने लिखा कि बस ऐसे ही आवाज दबा सकते हैं, बाकी कुछ होगा नहीं इनसे। @vijayma28209591 यूजर ने लिखा कि संसद में सवाल पूछने चहिए लोगों के हितों पर। जनाब सवाल कर रहे है स्टैंडिंग कमेटी पर! @AvikulsharmaINC यूजर ने लिखा कि आप कब तक आवाज को दबाएंगे विपक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है, आपकी जिम्मेदारी है लोकतंत्र को मजबूत करना नाकि आवाज को दबाना। @VikashPreetam यूजर ने लिखा कि स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष बन कर देश के लिए ऐसा क्या कर देंगे कांग्रेसी नेता, जो देश पर 60 साल का एकछत्र राज करके भी नहीं कर पाए?
@PrincuVaishya यूजर ने लिखा कि जब सांसद को संसद मे बोलने पर ऐसी हरकत हो तो फिर नरेंद्र मोदी जी नया संसद भवन बनाने की क्या जरूरत, आप क्या भारत को उत्तर कोरिया बना रहे हैं? @Avinashmina यूजर ने लिखा कि विपक्ष की आवाज को इसी तरह से दबाया जाता है इसलिए भारत जोड़ो यात्रा के लिए सड़कों पर उतरा गया है। संसद में इस तरह के व्यवहार के लिए ओम बिड़ला सबसे बड़े गुनहगार हैं, माइक क्यों बंद कर दिया गया?