Congress Loksabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी (AK Antony) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि कांग्रेस को हिंदुओं को भी अपने साथ लाना होगा। उन्होंने बुधवार (28 दिसंबर) को कहा कि 2024 के आम चुनाव (Loksabha 2024) में भाजपा (BJP) को सत्ता से हटाने के लिए सिर्फ अल्पसंख्यकों का साथ काफी नहीं है। पार्टी को बहुसंख्यक समुदाय को भी अपने साथ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकेले अल्पसंख्यक इस लड़ाई में पर्याप्त नहीं हैं।

एके एंटनी ने यह बात कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजिक एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भारत में बहुसंख्यक लोग हिंदू हैं और इस बहुसंख्यक समुदाय को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ लड़ाई में शामिल किया जाना चाहिए। गौरतलब है कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एंटनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हमें सतर्क रहना चाहिए और फासीवाद के खिलाफ लड़ाई में बहुसंख्यक समुदाय को साथ लेना चाहिए।

एंटनी ने कहा, “जिस तरह अल्पसंख्यकों को अपनी आस्था का पालन करने की आजादी है, उसी तरह हिंदुओं को भी अपने मंदिरों में जाने और अपने माथे पर तिलक लगाने का अधिकार है। लेकिन उन्हें सॉफ्ट हिंदुत्व लाइन का पालन करने वाले लोगों के लिहाज से देखा जाता है, जबकि यह सही रणनीति नहीं है।”

एंटनी के आगे कहा कि कांग्रेस हिंदू बहुमत के साथ-साथ अल्पसंख्यकों को पार्टी में लाने की कोशिश कर रही है। इस तरह के प्रयासों को कांग्रेस की सॉफ्ट-हिंदुत्व लाइन की तरह देखना, सिर्फ मोदी को मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इन बातों को सभी को ध्यान में रखना चाहिए।

BJP vs Congress- भाजपा का पलटवार:

एके एंटनी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘हिंदू को दो गाली, ताकि मिले वोट बैंक की ताली’ की नीति का पालन करती है। पूनावाला ने कहा, “अक्सर देखा गया है कि कांग्रेस ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, राम मंदिर का विरोध किया। यहीं नहीं कांग्रेस ने ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से हिदुत्व की तुलना की। इससे हिंदुओं की भावनाए आहत हुईं।”

पूनावाला ने एके एंटनी के बयान का हवाला देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है, आज उसके ही वरिष्ठ नेता ने उसकी यह रणनीति को खारिज कर दिया है।