दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। सभी दलों ने जनता का भरोसा जीतने के लिए कई तरह की योजनाओं का ऐलान किया है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए दूसरी गारंटी लॉन्च की। इसका नाम ‘जीवन रक्षा योजना’ रखा गया है। इस योजना के तहत पार्टी हर दिल्लीवासी को 25 लाख का बीमा कवर देने की बात कही है। इससे पहले कांग्रेस ने 6 जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ के नाम से एक योजना लॉन्च की थी। उस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया गया था। पार्टी ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आई तो दोनों योजनाओं को प्रमुखता से लागू किया जाएगा।

पार्टी बोली- जनता का भरोसा जीतने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपनी दूसरी गारंटी जनता के बीच पेश की। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सामने यह ऐलान किया। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि, “हम जो गारंटी लेकर आए हैं, वह कांग्रेस की सरकारों में पहले से लागू हो चुकी योजनाओं का विस्तार है। हम जनता का भरोसा जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

यह भी पढ़ें… कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी’ योजना का किया ऐलान, हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा

कांग्रेस ने अपनी नई योजना का नाम ‘जीवन रक्षा योजना’ रखा है, जिसके तहत पार्टी ने दिल्लीवासियों को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य हर दिल्लीवासी को स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें… ‘मुझसे पूछा तक नहीं जाता, कांग्रेस की मीटिंग का पता भी…’, आलाकमान से नाराज हुए कमलनाथ

कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि उसकी सरकार पीएम मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करती। काजी निजामुद्दीन ने दावा किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जनता का विश्वास है, और कांग्रेस हमेशा अपने वादों को पूरा करती है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि वह सत्ता में आती है, तो दोनों योजनाओं को प्रमुखता से लागू किया जाएगा, और यह योजनाएं दिल्लीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होंगी।