Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर सियासी दल के नेता लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने आरा में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “ये दिल्ली में बैठकर जो गणित और भाग करते हैं, बड़ी-बड़ी तस्वीरें निकालते हैं। अरे जरा यहां पर आकर ये देखिए हवा का रुख क्या है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी में घमासान मचा हुआ है। मैं आपको एक अंदर की बात बता रहा हूं नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले, बिहार में बंद कमरे में, गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर आरजेडी के नेता का नाम तय हो। लेकिन आरजेडी ने भी मौका छोड़ा नहीं। आरजेडी ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रख कर सीएम पद चोरी कर लिया। वह घोषणा करवा कर ही रहे। फिर जबरदस्ती कांग्रेस से सीएम उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कराई गई।
ये पब्लिक सब जानती हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एनडीए गठबंधन का घोषणापत्र एक ईमानदार घोषणा है और दूसरी ओर, महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। ये पब्लिक है ये सब जानती है।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तो कांग्रेस के शाही परिवार की नींद उड़ गई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार, दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर से उबर नहीं पाए हैं।” पीएम मोदी ने कहा, “RJD-कांग्रेस, बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी हैं। ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे हैं।”
जंगलराज के दौर में 37000 लोगों का अपहरण हुआ- प्रधानमंत्री
आरा की रैली में पीएम मोदी ने कहा, “जंगल राज के दौर में 37000 लोगों का अपहरण हुआ। जान बचाने वाले डॉक्टरों को अपनी सुरक्षा के लिए गार्ड रखने पर मजबूर होना पड़ा। आरजेडी जंगल राज और तुष्टिकरण लेकर आया, जबकि कांग्रेस का इतिहास सिखों के कत्लेआम से कलंकित है। आज 2 नवंबर, 1984 के उसी दिन का प्रतीक है जब कांग्रेस ने दिल्ली में सिख नरसंहार को अंजाम दिया था और आज भी वे आरोपियों को ऊंचे पद दे रहे हैं। कांग्रेस और आरजेडी को अपने पापों का कभी पछतावा नहीं हुआ।”
ये भी पढ़ें: बिहार में किसकी बनेगी सरकार?
देश की रक्षा करने वाले महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे लिए देश की सुरक्षा और देश की रक्षा करने वाले, दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस क्षेत्र से बहुत से साथी सेना और अर्धसैनिक बलों में हैं। हमारे सैनिक परिवार कई दशकों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे। मोदी जी ने गारंटी दी और उसे पूरा करके दिखाया। वन रैंक, वन पेंशन के तहत देशभर के पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मिल चुके हैं। बिहार के सैनिक परिवारों को भी सैकड़ों करोड़ रुपये की मदद मिली है।”
ये भी पढ़ें: आरजेडी सत्ता में आई तो ‘जंगल राज’ लौटेगा- शाह
