Congress Party President Election: देश की सबसे पुरानी पार्टी का मुखिया कौन बनेगा यह तो अगले महीने होने जा रहे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद साफ होगा, लेकिन चुनावी अखाड़े में कौन-कौन प्रत्याशी बनेगा, उसको लेकर नाम सामने आने लगे हैं। फिलहाल अभी जो नाम चर्चा में हैं वे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद शशि थरूर हैं।

इस बीच पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल पार्टी महासचिव और राज्य सभा सदस्य केसी वेणुगोपाल को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अचानक दिल्ली तलब किया है। वह यात्रा से निकलकर दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे चुनाव को लेकर अटकलें बढ़ती जा रही हैं। इससे एक दिन पहले ही शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात करके खुद चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी।

हालांकि शीर्ष अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए किसी भी तरह की अनुमति की जरूरत को पार्टी के संचार विभाग के मुखिया जयराम रमेश ने खारिज किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “पूरी पार्टी #BharatJodoYatra को सफल बनाने में जुटी हुई है। फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के लिए किसी भी सदस्य का स्वागत है। यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की ज़रूरत नहीं है, ख़ासकर पार्टी नेतृत्व की।”

यह पहली बार है जब वेणुगोपाल को यात्रा के बीच दिल्ली जाना पड़ा है

वेणुगोपाल के करीबी सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी ने उन्हें संगठन को लेकर हो रही एक बैठक के लिए फौरन दिल्ली पहुंचने को कहा है। दिल्ली रवाना होने से पहले वह राहुल गांधी के साथ केरल के अलाप्पुझा जिले में थे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में यह पहली बार है जब उन्हें इसे छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा है। मंगलवार को यात्रा का 13वां दिन था।

यात्रा का कार्यक्रम पांच महीने का है, लेकिन पार्टी को नया अध्यक्ष अगले महीने ही मिल जाएगा। सोनिया गांधी का उत्तराधिकारी बनने के लिए कुछ दूसरे नेताओं के नाम की भी हलचलें हैं, लेकिन कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से ही अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिए आग्रह किया है। राहुल गांधी ने न तो मना किया है और न ही स्वीकार किया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनके मन में कोई भ्रम नहीं है। और वे जो उचित होगा वह करेंगे।