Congress Presidential Election: कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ने पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए बुधवार (14 सितंबर, 2022) को राज्यों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की बैठक बुलाई है। बैठक कल शाम एआईसीसी कार्यालय में होगी।

बता दें, कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बवाल मचा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष नहीं बनने के संकेत दे चुके हैं। जिसके बाद सभी नजरें इस बात को लेकर टिकी हुई हैं कि आखिर कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की पारदर्शित को लेकर पांच सांसद लिख चुके हैं पत्र

पिछले दिनों कांग्रेस के पांच सांसदों ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की पारदर्शिता पर चिंता जताते हुए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा था। मिस्त्री को पत्र लिखने वाले सांसदों में कार्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी, शशि थरूर, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक शामिल थे।

सांसदों ने लेटर में लिखा था कि हमारी राय है कि अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों को प्रदान की जाए। शशि थरूर और मनीष तिवारी पहले भी यह सूची सार्वजनिक करने के लिए कह चुके हैं। जिससे मधुसूदन मिस्त्री ने साफ मना कर दिया था।

मैंं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं चुनाव होने पर स्पष्ट हो जाएगा: राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी। इस दौरान मीडिया ने राहुल गांधी से पूछा था कि क्या वह पार्टी अध्यक्ष का पद संभालेंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं बनूंगा, चुनाव होने पर स्पष्ट हो जाएगा। तब तक इंतजार करिए।

24 सितंबर को नामांकन, 17 अक्टूबर को चुनाव

राहुल गांधी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा था कि मैं पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर अपना फैसला स्पष्ट कर चुका हूं कि मैं क्या करने जा रहा हूं। राहुल गांधी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किया जाएगा। अगर ऐसे में एक से अधिक उम्मीदवार होते हैं तो 17 अक्टूबर को चुनाव होगा।