नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को आठ जून को पेश होने के लिए तलब किया है। इस मामले पर मीडिया में काफी बहस चल रही है। टीवी चैनल आजतक पर इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस नेता अभय दुबे के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ।

गौरव भाटिया ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा- “कौन चोर होगा जो पकड़ा जाएगा तो कहेगा मैं चोर हूं और यहां पर तो खानदानी चोर बैठे, एक परिवार के तीन सदस्य बेल पर हैं।” इस पर विरोध करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि कांग्रेस को चोर बताने वाली भाजपा तो खुद चोर है। देश की विरासत को बेचती जा रही है। गौरव भाटिया ने पूछा कि डोटेक्स कंपनी ने एक करोड़ का लोन क्यों दिया। 90 करोड़ रुपए कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को कर्जा क्यों दिया? कांग्रेस पार्टी यह बताए।

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, “सरकार भाजपा की, जांच एजेंसियां इनके पास है। सब कुछ इनके पास है। पिछले सात साल से यही बात सुनते आ रहे हैं। ये केवल घोटाले की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने कोई घोटाला नहीं किया है। कोई पैसा इधर-उधर नहीं किया है। आज तक एक भी केस प्रमाणित नहीं कर पाए।”

दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबमण्यम स्वामी ने 2012 में कोर्ट में एक याचिका दायर कर कांग्रेस पार्टी पर एक बड़ा आरोप लगाया था। उनका दावा था कि नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित नेशनल हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ की इमारत पर कब्जा करने के उद्देश्य से गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया है।

नेशनल हेराल्ड की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने 1938 में की थी। नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड है। कांग्रेस पार्टी ने 26 फरवरी 2011 को इसकी 90 करोड़ की की देनदारियों को खुद ले लिया था। आरोप है कि इस बहाने पार्टी ने इसे 90 करोड़ रुपए का लोन दे दिया और पांच लाख रुपए में यंग इंडियन कंपनी की स्थापना की। इस कंपनी की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास है। इसके अलावा 24 फीसदी हिस्सेदारी उस समय कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज के पास थी। ये दोनों नेता अब जीवित नहीं हैं।