कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोलकाता में स्थित उसके पश्चिम बंगाल के मुख्य कार्यालय पर हमला किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीजेपी के छह कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। बंगाल कांग्रेस के नेताओं के आरोपों के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां लगी तस्वीरों को फाड़ दिया। आरोप यह भी है कि उन्होंने राहुल गांधी के पोस्टरों पर काली स्याही भी फेंकी।

कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को बीजेपी के लगभग 50 समर्थक कांग्रेस कार्यालय विधान भवन के सामने जमा हो गए। वे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के हालिया बयान का विरोध कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ता के मुताबिक, वे कार्यालय में घुस आए और कुर्सियां, पोस्टर और तख्तियां तोड़ दी और जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट की।

‘हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे’

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष ने लिखा पत्र

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने इस मामले में राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य को पत्र लिखा है। शुभंकर सरकार ने पत्र में कहा है कि इस हमले का नेतृत्व राकेश सिंह ने किया है और प्रदेश अध्यक्ष की सहमति के बिना यह घटना नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी बीजेपी राकेश सिंह के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगी और न ही पुलिस कोई कार्रवाई करेगी। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी इस घटना की निंदा की है।

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे राकेश सिंह

राकेश सिंह कोलकाता पोर्ट क्षेत्र से आते हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अभिनेत्री पामेला गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि राकेश सिंह ने उन्हें मादक पदार्थ के एक मामले में फंसाया है। पुलिस ने इस मामले में राकेश सिंह को गिरफ्तार किया था।

पीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद

इससे पहले, बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस टिप्पणी को लेकर पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है। हालांकि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि पार्टी इस तरह की भाषा को स्वीकार नहीं करती और इसकी निंदा करती है। इस मामले में दरभंगा पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ ​​राजा को गिरफ्तार किया है।

मखाना, मंदिर और मिथिला की लहर; बिहार की सत्ता की चाबी किसके हाथ?