कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (5 अगस्त 2022) को बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य वरिष्ठ नेताओं को न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में रखा गया। इस मुद्दे पर न्यूज़ चैनल आजतक पर एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस को जेडीयू का साथ मिला।

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस के इस नए अवतार और जुझारूपन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के इस नए अवतार और जुझारूपन को मैं बधाई देना चाहूंगा। हम लोग महंगाई के सवाल पर, पेट्रोलियम पदार्थों के सवाल पर लगातार सवाल कर रहे हैं. लोकतंत्र को अगर सबल बनाना है, तो विपक्ष को अपनी क्षमता को बढ़ाना होगा।”

कांग्रेस के आंदोलन में टाइमिंग का सवाल: इस पर एंकर ने कहा, “राजीव रंजन जी ये आप लोग की भी जिम्मेदारी है कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोई हल निकालें ताकि आम आदमी के अच्छे दिन आएं और उसे महंगाई से राहत मिल सके। इसके जवाब में राजीव रंजन ने कहा, “मैं मानता हूं महंगाई है और कांग्रेस के आंदोलन में टाइमिंग का सवाल हो सकता है कि ईडी और जांच एजेंसियों की दबिश के बाद इस आंदोलन को लेकर आए हैं, लेकिन कांग्रेस के इस नए जुझारूपन को मैं बधाई देना चाहूंगा। देश में सशक्त विपक्ष का होना बेहद जरूरी है। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब विपक्ष भी ताकतवर हो।”

लगातार सवाल खड़े कर रहे: इस पर एंकर ने कहा कि आप लोग क्यों नहीं कहते मोदी जी से कि महंगाई बहुत ज्यादा है उसे कम किया जाये। इस पर राजीव रंजन ने कहा, “हमलोग तो लगातार बोल रहे हैं। हम लोग महंगाई के सवालों पर, पेट्रोलियम पदार्थों के सवालों पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।” इसके बीच एंकर ने कहा कि ये कांग्रेस आपको महंगाई के मुद्दे पर इसलिए तो नहीं अच्छी लगने लगी क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह बिहार जाकर 200 सीटों पर मंथन कर रहे हैं?

इसके जवाब में जेडीयू नेता बोले, “मैंने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। मैं महंगाई के मुद्दे पर कह रहा हूं कि लोकतंत्र को अगर सबल बनाना है तो विपक्ष को भी गुणवत्ता पूर्ण तरीके से प्रतिरोध और प्रतीकार करने की क्षमता विकसित करनी होगी।”