देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब उन राज्यों में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां पहले सख्त नीतियों की वजह से संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया था। इनमें एक राज्य केरल है, जहां कोरोनावायरस की दूसरी वेव की वजह से कोरोना के मामलों की रफ्तार तेज हुई है। पिछले 24 घंटे में ही राज्य में 301 नए केस आए हैं, जो कि अब तक के सबसे ज्यादा हैं। इस बीच राजधानी तिरुवनंतपुरम में कोरोना के 409 केस आ चुके हैं, यहां का पूनथुरा इलाका अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन रहा है। ऐसे में कोरोना की दूसरी वेव का सामना करने के लिए सरकार ने यहां स्पेशल आर्म्ड पुलिस (एसएपी) के कमांडो को तैनात कर दिया है।
केरल के कोविड-19 मैनेजमेंट टीम के पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट मोहम्मद अशील ने बताया कि पूनथुरा में सुपर स्प्रेडिंग के मामले मिल रहे हैं। यानी एक व्यक्ति से छह लोगों में कोरोना फैलने का मामला सामने आया है। देवस्वोम और पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि पूनथुरा में सुपर स्प्रेडर के केस आने शुरू हो गए थे, ऐसा कोरोना का फैलाव जिले के किसी अन्य क्षेत्र में नहीं देखा गया। उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में पूनथुरा से कोरोना के 600 सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें 119 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रशासन के हाथ-पैर तब फूल गए, जब एक व्यक्ति के 120 संपर्कों के बारे में पता चला।
पुलिस अधिकारियों ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए तिरुवनंतपुरम से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक की अंतरराज्यीय यात्रा पर भी रोक लगा दी है। दरअसल, बड़ी संख्या में मछुआरे समुद्री रास्ते से मछली पकड़ने के लिए तमिलनाडु तक चले जाते हैं। ऐसे में स्पेशल आर्म्ड पुलिस के कमांडो अब कोस्ट गार्ड और तटीय सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएंगे। अभी एसएपी के करीब 25 कमांडो को तिरुवनंतपुरम में तैनात किया गया है। केरल के पुलिस चीफ लोकनाथ बेहरा ने कहा कि केरल और तमिलनाडु की पुलिस क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट रोकने की कोशिश करेंगी। इस बारे में दोनों राज्यों के डीजीपी ने आपस में बात भी की है।
केरल में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 301 नए मामले आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के 6196 केस मिल चुके हैं। इनमें 2604 एक्टिव केस हैं, जबिक 3560 लोग रिकवर हो चुके हैं। राज्य में अब तक संक्रमण से 28 मौतें हुई हैं। केरल में इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा 801 मामले मल्लापुरम से हैं, जबकि पलक्कड़ से 698 और कन्नूर से भी 641 मामले सामने आए हैं।