उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन के लिए गए और वहां पर पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया है।

विकास कार्यों का जायजा लेंगे सीएम योगी

सीएम योगी अयोध्या में प्रशासनिक बैठक भी करेंगे और विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले पूरी नगरी को सजाया जा रहा है और लोगों में भी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और अमृत भारत ट्रेन को भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 6 वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

अयोध्या में रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पीएम मोदी 30 दिसंबर को दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी ट्रेन मालदा से शुरू होगी और बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु तक जाएगी। दरभंगा से दिल्ली आने वाली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या में भी रुकेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि पीएम मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का सपना सरकार हो रहा है। अमृत भारत ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर आम लोगों के लिए है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से आमलोग आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।

पुल और पुश तकनीक पर बनी है अमृत भारत ट्रेन

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बात करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पुल और पुश तकनीक ही इस ट्रेन की खासियत है। पुल और पुश तकनीक का अर्थ यहां पर ट्रेन के इंजनों से है। इस ट्रेन में कुल दो इंजन लगे हुए हैं। एक इंजन ट्रेन को धक्का देगा तो दूसरा इंजन ट्रेन को खींचने का काम करेगा, ताकि ट्रेन अधिक स्पीड पकड़ सके। पुल और पुश तकनीक के कारण ट्रेन की स्पीड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड से भी ज्यादा होती है।