उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की यह मुलाकात एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की चुनावी जीत के तुरंत बाद हुई। अपने दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले संभावित कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि सीएम योगी ने एक दिन पहले ही लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की।

22 जनवरी को है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

पीएम मोदी से मुलाकात में सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने वाले हैं।

इसके अलावा सीएम योगी ने जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी और उसके उद्घाटन के समय मांगा। पीएम नरेंद्र मोदी 10 दिन बाद 17 दिसंबर को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी कर सकते हैं। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच में वाराणसी के कुछ कार्यक्रमों पर भी मंत्रणा हुई होगी।