रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर थे। दोनों नेता मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में छात्राओं के लिए ‘संविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल’ का उद्घाटन भी किया।

अयोध्या को जलमार्ग से जोड़ने की तैयारी- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि किसी समय में भगवान राम अयोध्या में पुष्पक विमान से उतरे होंगे लेकिन अब अयोध्या में कोई भी एयरपोर्ट पर उतर सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अयोध्या को वायु मार्ग और सड़क मार्ग से जोड़ दिया है। लेकिन अब जल्द ही इसे जलमार्ग से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज भारत की इज्जत पूरी दुनिया में बढ़ रही है। एक नया भारत साफ दिख रहा है। जो कभी अयोध्या का नाम लेते हुए भी हिचकिचाते थे, उन्हें अगर अब निमंत्रण मिलेगा तो वह भी वहां पर जाएंगे, यही बदलाव हुआ है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में जब राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था, उस समय विश्व हिंदू परिषद संतों के साथ मिलकर आंदोलन को शक्ति प्रदान कर रहा था। उन्होंने कहा, “जिस दिन श्री राम का आवाह्न होगा उसे दिन अपने आप इसका हल निकल आएगा।” योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि अयोध्या में पहले सिंगल लेन रेलवे लाइन थी लेकिन अब चार लाइन रेलवे लाइन है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या आप जाएंगे तो आपको त्रेता युग याद आ जाएगा।

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर थे। साथ ही उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया था। पीएम मोदी ने अयोध्या से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी। इसके साथ ही उन्होंने 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी।