Yogi Adityanath Death Threat: आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी की खबर सामने आई थी। इस धमकी में यह कहा गया कि योगी आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर अपना सीएम पद छोड़ दें, वरना उनका हाल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। यह धमकी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को एक अननोन फोन नंबर से मैसेज में आई थी, जिसके बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई थी और अब पुलिस ने फातिमा नाम की महिला को हिरासत में ले लिया है।
सीएम योगी को मारने की धमकी वाले इस मैसेज को लेकर मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा बताया गया कि अगर योगी ने दस दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा।
साथ में जांच कर रही यूपी और मुंबई पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी शनिवार की शाम को मिली था। यूपी के मुख्यमंत्री के लिए धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट पर है।
एक ओर मुंबई पुलिस कॉल की जांच में जुट गई है, और मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुटी थी, तो दूसरी ओर इस धमकी को लेकर यूपी पुलिस को डिटेल भेजी गई। मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी इसकी जांच में गई थी। वहीं अब फातिमा नाम की महिला के पुलिस हिरासत में पहुंचने की खबर सामने आई है।
फ्लाइट्स में बम की धमकियां कौन दे रहा?
सीएम योगी को पहले भी मिल चुकी धमकी
सीएम योगी आदित्यनाथ को इस साल कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। किसी ने डायल 112 पर कॉल कर धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए. इन सभी को यूपी पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था।
गौरतलब है कि इसी साल 23 अप्रैल को एक शख्स ने डायल 112 पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी आई थी। सीएम योगी की सिक्योरिटी वाली टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।