प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 62000 करोड़ रुपये से ज्यादा की युवा-केंद्रित पहलों का शनिवार को अनावरण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी जुड़े थे। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असामान्य व्यवहार ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वह काफी देर तक हाथ जोड़कर बैठे रहे। इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 38 सेकंड तक हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। बराबर में बैठे बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से पढ़ रहे हैं तो सीएम नीतीश कुमार बीच में हल्के-हल्के अपने हाथों को हिलाते हैं और आसपास देखते हैं।

सीएम नीतीश पर विपक्षी दल स्वास्थ्य को लेकर बोल चुके हमला

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार को अपने स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष के सवालों का सामना करना पड़ा है। विपक्ष ने हाल ही में उनके अस्थिर और अनियमित सार्वजनिक व्यवहार को लेकर उन पर अक्सर हमला बोला है और राज्य चलाने की उनकी क्षमता पर चिंता जताई है। बिहार विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं, ऐसे में कुमार को सार्वजनिक रूप से उनके अजीबोगरीब हाव-भावों के कारण प्रतिद्वंद्वियों की तरफ से ज्यादा हमलों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शुरू की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना

दो ढाई-दशक पहले बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, दो-ढाई दशक पहले बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी। स्कूल बमुश्किल खुलते थे, नियुक्तियां नहीं होती थीं। यही सच्चाई है। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को बिहार से दूर दूसरे राज्यों के शहरों में भेजने को मजबूर हो गए, जिससे बिहार से युवाओं के पलायन की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा, “कौन माता-पिता नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा यहीं पढ़े और आगे बढ़े? लेकिन अवसरों की कमी के कारण लाखों बच्चों को बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई जाना पड़ा । यहीं से पलायन की असली शुरुआत हुई।”

इस भाग को इस लाइव वीडियो में 27:11 – 27:50 मिनट तक देखा जा सकता है।

राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री ने कहा, “सौभाग्य से, बिहार के लोगों ने नीतीश जी को शासन की जिम्मेदारी सौंपी और हम सभी ने देखा है कि कैसे एनडीए की टीम ने मिलकर उन व्यवस्थाओं को बहाल करने के लिए काम किया जो कभी ध्वस्त हो गई थीं।” समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की विरासत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। ‘जन नायक’ की उपाधि केवल कर्पूरी ठाकुर के लिए ही उपयुक्त है। आजकल लोग उस उपाधि को भी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार के लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जनता द्वारा कर्पूरी ठाकुर को दिया गया सम्मान किसी की नजरों से ओझल न हो।”