बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार को होना है। इधर बीजेपी और टीएमसी की तरफ से एक दूसरे पर हमले तेज होते जा रहे हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी राक्षस और रावणों की पार्टी है। पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने एक अन्य सभा में कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) आपने अपना ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती।

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सात बार सांसद बनी लेकिन मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा था। मैंने कभी ऐसा निर्दयी, क्रूर पीएम नहीं देखा था। बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा राक्षसों, रावण, दुर्योधन, दुशासन और आतंकियों की पार्टी है। वहीं रविवार को ही अपने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर वार करते हुए सवाल किया कि अगर ये हिंसा, ये अत्याचार ही करना था तो आपने मां-माटी-मानुष की बात क्यों की? ये असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती।

गौरतलब है कि लोकसभा सांसद और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने भी रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने के दौरान उन्होंने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी की जीत का भी दावा किया।

इससे पहले ममता बनर्जी ने अधिकारी परिवार पर हमला बोलते हुए उसकी तुलना ‘मीर जाफर’ से की थी और कहा था कि क्षेत्र के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बनर्जी ने रैली में कहा था कि मैं कहती हूं कि मैं बहुत बड़ी मूर्ख हूं(आमी एकटा बरा गधा) कि उन्हें पहचान नहीं पायी।

बताते चलें कि बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीट पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस ने 44 और लेफ्ट को 26 सीटों पर सफलता मिली थी। बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी। हालांकि लोकसभा चुनाव 2109 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था।