पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गृह मंत्री अमित शाह के उन दावों को खारिज किया जिनमें शाह ने बंगाल में राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे। सीएम ममता ने कहा कि बंगाल को लेकर भारत सरकार के आंकड़े जो कहते हैं वे अमित शाह की बातों और आरोपों को खारिज करते हैं इसलिए अमित शाह अब मुझे ढोकला खिलाएं।
ममता बनर्जी ने कहा,”अमित शाह को मुझे अब ट्रीट देनी चाहिए। मैं गुजराती डिश ढोकला खाना चाहती हूं।’ बीजेपी के मिशन बंगाल के सूत्रधार शाह पर सवाल खड़े करते हुए ममता ने कहा कि अमित शाह ने बंगाल में उद्योग धंधे और अपराध को लेकर जो डेटा दिया था वो सरासर झूठ है। आज मैंने साबित कर दिया कि बंगाल ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जैसा कि शाह दावा करते हैं।”
बीते रविवार को अमित शाह ने बंगाल में रोड शो के बाद सीएम ममता के कार्यकाल पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था जैसा कुछ भी नहीं है। अपराध अपने चरम पर है। तरक्की का कहीं नामो निशान नहीं है। शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल का देश के औद्योगिक विकास में योगदान कम होता जा रहा है जिसके लिए लंबे वक्त तक शासन करने वाले दल जिम्मेदार हैं। नौकरी, निवेश और उत्पादन को लेकर भी शाह ने ममता सरकार को घेरा था और पूछा था कि राज्य की इस बदहाली के लिए कौन जिम्मेदार है?
ममता बनर्जी ने कहा था कि शाह को आंकड़े सही से जांचने चाहिए। क्योंकि अगर वे अपनी पार्टी द्वारा दिए गए आंकड़े बोलते रहेंगे तो झूठे ही साबित हो जाएंगे। ममता ने कहा, “शाह ने जिस तरह के बंगाल के बारे में बताया वो तो किसी बुरे सपने के जैसा लगता है, जहां बुरी स्थिति है, नौकरी नहीं है, विकास नहीं है… क्या आपने बंगाल को 11 साल पहले देखा था? आप तुलना कैसे कर सकते हैं? आज बंगाल चमक रहा है इसलिए शाह जलन के मारे ऐसे आरोप लगाते हैं।”
सीएम ममता ने कहा,”बंगाल गरीबी को दूर करने में नंबर एक राज्य है। ये मेरा नहीं केंद्र सरकार का कहना है। यही नहीं बंगाल ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क, MSME क्षेत्र, कौशल विकास, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, ई-गवर्नेंस और ई-टेंडरिंग में भी नंबर एक है.” ममता ने इसी तरह बिंदुवार तरीके से अमित शाह पर हमला बोला।